Share This News!
18 दिसम्बर बाजपुर 2024 : विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर मदरसा गरीब नवाज केलाखेडा बाजपुर में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग,उधमसिंह नगर, पुलिस विभाग (थाना केलाखेडा) एवं मदरसा गरीब नवाज के तत्वाधान में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण के लिये शिक्षा, रोजगार, कौशल विकास, आधारभूत संरचना के लिये कार्य कर रहा है। विभाग के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं के लिये छात्रवृति, शिक्षां हेतु आर्थिक सहायता, कोचिंग हेतु सहायता, ब्याज रहित शिक्षा ऋण तथा विभिन्न प्रोत्साहन धनराशि प्रदान की जा रही है। इसके अतिरिक्त विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कौशल विकास द्वारा क्षमता निर्माण व स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने के प्रयास किये जा रहे है। रोजगार के क्षेत्र में अल्पसंख्यक समुदाय को ऋण प्रदान कर रहा है। विभाग के द्वारा अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में आधारभूत व सामुदायिक इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण व सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है
उप निरीक्षक थाना केलाखेडा तथा प्रबन्धक मदरसा गरीब नवाज केलाखेडा बाजपुर तथा प्रबन्धक अल्वी वेलफेयर सोसाईटी केलाखेडा द्वारा केलाखेडा के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो को उनके अधिकारो एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया गया।सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह रावत, पुलिस उप निरीक्षक थाना केलाखेडा तथा प्रबन्धक मदरसा गरीब नवाज केलाखेडा बाजपुर तथा प्रबन्धक अल्वी वेलफेयर सोसाईटी केलाखेडा उपस्थित रहे।