सुदर्शन समाचार ब्यूरो
Share This News!
Kashipur 17 December 2024:चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, काशीपुर में दिनांक 17 दिसम्बर, 2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर के अन्तर्गत स्पर्श गंगा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्वंय सेवियों द्वारा महादेव नहर, श्यामपुरम कॉलौनी, काशीपुर में सफाई अभियान चलाया एवं कॉलौनी के आसपास रहने वाले नागरिकों को “नदी का ना करो अपमान, यह तो है हम सबका मान” आदि अनेक संदेशों द्वारा नहर को स्वच्छ बनाये रखने में सहयोग देने की अपील की।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 वन्दना सिंह, डॉ0 गीता मेहरा, डॉ0 पुष्पा धामा, डॉ0 मंगला उपस्थित रहे।