Share This News!
Kashipur 17 December 2024:यूसीमास अबेकस की अंकगणित की अंतराष्ट्रीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिता का दिल्ली विश्वविद्यालय में आयोजन किया गया जिसमें भारत सहित 30 देशो के 6000 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया और जटिल गणित समस्याओं का हल करने में असाधारण गति और सटीकता का प्रदर्शन किया, इस दौरान प्रतिभागियों ने 8 मिनट में 200 समस्याओं को हल किया, इसमें उत्तराखंड के काशीपुर के बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें इशिता अग्रवाल प्रथम, सिद्धि गोयल द्वितीय और अरनव कुमार सिंह तृतीय रनरअप रहें और साथ ही साथ आराध्य देव नौहार, शिवांशी अग्रवाल, रौनक ठाकुर,रक्षित बिष्ट शाश्वत गौर व प्रिशा चौहान भी तृतीय रनरअप रहे,अरनव कुमार सिंह के पिता सूरज कुमार एडवोकेट उप-सचिव काशीपुर बार एसोसिएशन ने बच्चों के टीचर अभिनव अग्रवाल और आकांक्षा भारद्वाज का आभार व्यक्त किया और बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की।
साथ ही साथ बच्चों के टीचर अभिनव अग्रवाल ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता अगले वर्ष श्रीलंका में होने वाली है जिसकी तैयारी में बच्चे जुट गए हैं और और अधिक मेहनत करके देश का नाम रोशन करेंगे, बच्चो के घर पहुंचने पर बच्चों के माता पिता एवं रिश्तेदारों, मोहल्ले वालों ने बच्चों का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया इस मौके पर सुनील कुमार शोभित अग्रवाल मोहित अग्रवाल रीमा गोयल पुनीत अग्रवाल आदि लोगों उपस्थित रहे ।