December 18, 2024
IMG_COM_20241214_1951_07_3531.jpeg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 14 दिसंबर 2024: वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्रीमती मुक्ता सिंह ने कहा है कि प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में समूचे उत्तराखंड के साथ ही काशीपुर में भी कांग्रेस पार्टी दमदार प्रदर्शन कर विजय का परचम लहराएगी। साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि जनता के बीच जाकर सत्ता पक्ष की जनविरोधी नीतियों को उजागर करते हुए कांग्रेस की जनहितकारी नीतियों से अवगत कराएं। मीडिया को जारी बयान में श्रीमती मुक्ता सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के भारी दबाव और जनता की सत्ता पक्ष के प्रति विरोधी होती जा‌ रही सोच का संज्ञान लेते हुए लंबे अंतराल के बाद राज्य सरकार ने प्रदेश में निकाय चुनाव कराने का मन बनाया है। उन्होंने कहा कि हालांकि, सरकार की मंशा अभी भी चुनाव कराने की नहीं है। वहीं, कांग्रेस पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री ने कहा कि पिछले वर्षों में विकास के मामले में काशीपुर की जो दुर्गत हुई है, वह किसी से जरा भी नहीं छिपी है। अनाप-शनाप टैक्स वसूली के बावजूद‌ निगम क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं आम जन को नहीं मिल सकी हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आमजन को उसके अधिकार देने और दिलाने को सदैव प्रतिबद्ध है और रहेगी। उन्होंने जनसाधारण से आग्रह किया कि इस निकाय चुनाव में किसी के भी बहकावे में न आकर कांग्रेस पार्टी को मौका दें ताकि वह काशीपुर में अवरुद्ध विकास को गति प्रदान कर सके। साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आहवान किया कि वे सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने की ओर ध्यान देते हुए सत्ता पक्ष की जनविरोधी सोच जनता के सामने उजागर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page