Share This News!
काशीपुर 9 दिसंबर 2024:काशीपुर के समर स्टडी हॉल विद्यालय में एन एस एजुकेशन सोसाइटी द्वारा करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें समर स्टडी हॉल विद्यालय के कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के प्रबंधक मेहराज चौधरी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को उनके करियर विकल्पों के बारे में मार्गदर्शन देना और उनके लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायता करना है। इस सत्र में विभिन्न विशेषज्ञों ने भाग लिया जिन्होंने छात्रों को वर्तमान शिक्षा प्रणाली करियर के विभिन्न क्षेत्रों और आने वाले समय में उभरने वाले रोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी दी।
साथ ही विद्यार्थियों को उनकी रुचि और क्षमताओं के आधार पर उपयुक्त करियर चुनने हेतु सुझाव भी दिए । इस सत्र में विद्यार्थियों ने अपने प्रश्न पूछे और विशेषज्ञों ने उनका समाधान प्रस्तुत किया। यह आयोजन विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के बीच लोकप्रिय रहा।
आयोजकों का कहना है कि ऐसे में छात्रों को अपने करियर को लेकर सही निर्णय लेने में मदद मिलती है। इस करियर काउंसलिंग में यू पी ई एस देहरादून बेनेट यूनिवर्सिटी नोएडा नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, शारदा यूनिवर्सिटी, जीडी गोयंका यूनिवर्सिटी गुड़गांव, उत्तरांचल यूनिवर्सिटी देहरादून, शिवालिक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी देहरादून, बीएफ आईटी देहरादून, केआर एम नोएडा, आदि विभिन्न संस्थाओं से आए विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के बारे में निर्णय लेने हेतु मदद की। इस कार्यक्रम में एन एस एजुकेशन टीम की बिजनेस हेड सलोनी, रिलेशन मैनेजर शाहजीन जावेद, तथा टीम के सभी सदस्य कुलदीप, आफरीन, मरियम व नैना ने इस सत्र को सफल बनाने में मदद की। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर श्रीमान अनुराग कुमार सिंह, प्रधानाचार्य अनुज भाटिया जी उप प्रधानाचार्य मनु अग्रवाल तथा अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे। यह सत्र विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य हेतु निर्णय लेने में सफल सिद्ध होगा।