Share This News!
काशीपुर 7 दिसंबर 2024:श्रीराम संस्थान, काशीपुर द्वारा आयोजित एक सत्र जिसमें छात्रों और संकाय सदस्यों को आज के परिदृश्य में मानव जीवन के वर्तमान मुद्दों और चुनौतियों पर अपने विचार व सुझाव साझा करने के लिए आमंत्रित किया गया था।
कार्यक्रम में छात्र/छात्रों अपने विचार व्यक्त किये जिसमें उन्होंने वर्तमान स्थिति में सुधार के लिए बहुमूल्य सुझाव दिए। पर्यावरण परिवर्तन, स्वस्थ जीवन शैली, कॉर्पोरेट कामकाज, नेतृत्व, जलवायु परिवर्तन और प्रबन्धकों की सफल कहानियों पर छात्र/छात्रों ने अपने व्यावहारिक विचार साझा किए। निष्कर्ष निकला कि हमें इन मुद्दों पर अधिक सरल तरीके से ध्यान केंद्रित करने और सही समाधान मिलने तक विश्लेषण करने की आवश्यकता है। इस सत्र में एमबीए प्रथम एवं द्वितीय के विद्यार्थियों ने भाग लिया। वंश चौहान, सुयश मिश्रा, तनुज पांडे, मयंक देवरानी, गौरव भंडारी, रमनदीप कौर और उत्कर्ष ने अपने विचार रखे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए, संस्थान के निदेशक डॉ. योगराज सिंह ने कहा, “एक इंटरैक्टिव कार्यशाला सहयोगात्मक शिक्षा को बढ़ावा देती है, जहां छात्र समस्याओं पर एक साथ काम करते हैं और चर्चा के माध्यम से समाधान ढूंढते हैं। यह दृष्टिकोण टीम वर्क, समस्या समाधान और आलोचनात्मक सोच कौशल को प्रोत्साहित करता है। खुली बातचीत में भाग लेने से छात्रों को व्यावहारिक, आकर्षक तरीके से अपने संचार कौशल को सुधारने में मदद मिलती है। हम सीखते हैं कि प्रबंधक खुली बातचीत के सिद्धांतों का उपयोग करके बातचीत कैसे कर सकते हैं।”
कार्यक्रम का संचालन डॉ. कार्तिकेय भारद्वाज और डॉ फराह नईम ने किया। एंकरिंग श्री दिनेश गिनवाल जी ने की। प्राचार्य डॉ. एसएस कुशवाह व वाणिज्य एवं प्रबन्धन विभागाध्यक्ष डॉ. शोवित त्रिपाठी सहित प्रबंधन विभाग के सभी सदस्य उपस्थित रहे।