
Share This News!
रूद्रपुर, 07 दिसम्बर, 2024/सू.वि.:सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रट में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी क0 चन्द्रप्रकाश कोठारी द्वारा झण्डा बैच लगाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपील करते हुए कहा आम नागरिक सशस्त्र सेना झण्डा दिवस कोष में अपना योगदान देकर वीर सैनिको का सहयोग करें। उन्होने कहा समाज की इस वर्ग का पुनर्वास करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होने कहा शसस्त्र सेना झण्डा दिवस कोष के लिए लगातार धन इकठ्ठा करने के प्रयासो की आवश्यकता हैं ताकि उस धन से शहीदों के आश्रितों और दिव्यांग सैनिको की स्थिति मे सुधार किया जा सके।
इस अवसर पर सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी सुन्दर सिंह बिष्ट, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी प्रकाश चन्द्र मासीवाल, लक्ष्मण सिंह आदि उपस्थित थे।