December 19, 2024
IMG-20241105-WA0236.jpg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 29 November 2024: नगर के अवरुद्ध विकास एवं अनेक ज्वलंत समस्याओं का निवारण न होने पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस सचिव अरुण चौहान ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इसके लिए नगर निगम प्रशासन एवं चुने हुए जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि काशीपुर की जनता आज तमाम समस्याओं से जूझते हुए क्षेत्र के विकास को तरस रही है, लेकिन नगर निगम के अधिकारी और चुने हुए जनप्रतिनिधि आंखें मूंदकर बैठे हैं। मीडिया को जारी अपने बयान में कांग्रेस प्रदेश सचिव अरुण चौहान ने कहा कि एक दशक होने को है, रामनगर रोड पर आरओबी का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। वहीं, करीब आठ साल में रोडवेज के समीप बना आरओबी आज भी दिक्कत का सबब बना है। इस आरओबी के नीचे सौंदर्यीकरण होना चाहिए था, जो कि नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि लक्ष्मीपुर माइनर का बजट आने के बावजूद अभी तक उसका कार्य आरंभ नहीं हो सका है। इसके अलावा क्षेत्र की तमाम सड़कें खस्ता हालत में हैं। उनकी मरम्मत नहीं कराई जा रही है। श्री चौहान ने कहा कि टूटी सड़कें और सड़कों पर बहता सीवर का गंदा पानी नगर निगम प्रशासन की पोल खोल रहा है। कूड़ा निस्तारण की ठोस व्यवस्था न होने से क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप भी बढ़ रहा है। कांग्रेसी नेता श्री चौहान ने स्पष्ट कहा कि जनहित के मुद्दों की अनदेखी कांग्रेस किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page