Share This News!
Kashipur 18 November 2024:इलेक्ट्रॉनिक प्रीपेड मीटरों के विरोध और अन्य समस्याओं को लेकर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन के नेतृत्व में एकत्रित दर्जनों कांग्रेसियों ने बिजली दफ्तर परिसर में राज्य सरकार विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया साथ ही उन्होंने इस संबंध में अधिशासी अभियंता उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन काशीपुर के नाम एक ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि काशीपुर नगर में उत्तराखंड पावर कारपोरेशन ने इलेक्ट्रॉनिक मीटर के स्थान पर प्रीपेड मीटर लगाए जाने का निर्णय लिया है जिसका महानगर कांग्रेस पार्टी ने कड़े शब्दों में अपना विरोध व्यक्त किया है।
इस दौरान महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने कहा कि इस निर्णय से उद्योगपतियों, पूंजीपतियों को फायदा पहुंचेगा जबकि गरीब. दलित, पिछड़े, असहाय व मध्यम वर्ग की जनता पर इसका कुप्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आमजन इस समय चरमोत्कर्ष पर पहुंची मंहगाई से परेशान है उसको दो जून की रोटी के भी लाले पड़ रहे हैं। साथ ही मकनों के ऊपर से गुजर रही हाईपरटेंशन की लाईनों को हटाने व गलत बिलों को ठीक करने व प्रत्येक माह आ रहे बिलों की पूर्व की भांति दो माह में आने के लिए कहा जिससे आमजन पर फीक्सड चार्ज का अतिरिक्त भार पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनविरोधी निर्णय पर अपना विरोध प्रकट करती है तथा इस निर्णय को ज्ञापन के माध्यम से वापस लेने की मांग करती है