November 23, 2024
IMG_COM_20241115_1454_45_8191.jpeg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 15 नवंबर 2024:बीते 12 नवंबर मंगलवार को उधमसिंह नगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्र ने मुरादाबाद रोड स्थित एएसपी कार्यालय में प्रत्येक बुधवार को बैठकर जन समस्याएं सुनने के लिए लोगों की फरियाद सुनी। जिसमे एक महिला ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि एक व्यक्ति ने परमानेंट जॉब लगाने के लिए युवती और उसकी सहेली से करीब साढ़े आठ लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को निर्देशित किया कि मामले का अतिशीघ्र खुलासा किया जाए। जिसपर पुलिस ने एसओजी और पुलिस टीम बनाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आज कोतवाली परिसर में घटना का खुलासा करते हुए एसपी अभय सिंह ने बताया कि ऑनलाईन मेट्रीमोनियल साईट पर चारू चन्द्र जोशी नामक व्यक्ति ने पीड़ित महिला से शादी हेतु सम्पर्क किया तथा जान पहचान बढ़ने पर उसे अपने विश्वास में लेकर नौकरी दिलाने के नाम पर अपने जाल में फंसाकर उसकी परमानेंट जॉब लगाने के वादे किये गये। चारू चन्द्र जोशी की बातों पर विश्वास कर उसने व उसकी सहेली ने परमानेण्ट जॉब लगाने के लिए 8,57,000 हजार रूपये चारू चन्द्र जोशी को दिये, जो कि उसने धोखाधड़ी से हड़प लिये हैं। एएसपी ने पत्रकारों को बताया कि आरोपी चारू चन्द्र जोशी शातिर किस्म का अपराधी है जो लगातार महिलाओं से नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की घटनाएं कारित कर रहा है। आज प्रार्थना पत्र के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। आगे की जांच में पता लगा कि चारू चन्द्र जोशी द्वारा कई लड़कियों से डेटिंग ऐप तथा मेट्रोमोनियल साईट पर ऑनलाईन सम्पर्क कर जान पहचान बढ़ाकर सरकारी नौकरी लगाने व शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसाकर लाखों रूपयों की धोखाधड़ी का चुका है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page