Share This News!
काशीपुर 14 November 2024: खोखराताल रोड स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी विभाग में बाल दिवस के अवसर पर स्टोन पेंटिंग, रंगोली, निबंध एवं अंताक्षरी प्रतियोगिताओं का आयोजन कर मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश सिंह चौहान ने सभी छात्रों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी साथ ही यह भी बताया कि इस दिन देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी का जन्मदिन होता है क्योंकि नेहरू जी का बच्चों से विशेष प्रेम था इसलिए उनके देहांत के बाद उनके जन्मदिन 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में संपूर्ण देश में मनाया जाता है। संस्थान के चैयरमैन गोपाल सिंह चौहान ने छात्रों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि हम यह सुनिश्चित करते हैं कि सभी बच्चों को उनके अधिकार मिले और उनके लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिले।
प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू कहा करते थे कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं और वह बगीचे में खिले हुए फूल है हमें उनका ध्यान रखना चाहिए और उन्हें प्यार देना चाहिए। फार्मेसी विभाग के निदेशक डॉ. कपिल कुमार ने सभी छात्रों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी एवं पढ़ाई की ओर दिन प्रतिदिन अग्रसर रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अमित सेन, डी.फार्मा के विभागाध्यक्ष हिमांशु लोहनी, जफर, मीना, सीमा, अतुल, मनीष, वैशाली, वसुधा, शिवम, अंकित राजपूत आदि समस्त अध्यापक मौजूद रहे।