Share This News!
काशीपुर 9 नवंबर 2024:उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में नगर निगम काशीपुर द्वारा पूरे नगर में स्वच्छता एवं जन जागरूकता अभियान चला गया। यह स्वच्छता अभियान नगर के 40 वार्ड में चलाया गया जिसमें निगम के सभी अधिकारियों को पांच-पांच वार्डों की जिम्मेदारी दी गई।
बता दे कि यह सफाई अभियान काशीपुर के टांडा तिराहे से लेकर जसपुर अड्डा, डिजाइन सेंटर मुरादावाद रोड पर नगर प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की टीम के साथ सामाजिक संस्थाओ के द्वारा चलाया गया है। सफाई अभियान के दोरान नगर प्रशासन उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, नगर आयुक्त विवेक राय, एस पी सिटी अभय कुमार सिंह, कोतवाल विक्रम राठौर, एस एस आई सतीश कुमार शर्मा, समाज सेवक जगमोहन सिंह बंटी एवं नगर निगम के कर्मचारी, सफाई कर्मचारी और समस्त पुलिस चौकी इंचार्ज द्वारा गहन सफाई अभियान चलाया गया है। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त, उप जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक काशीपुर ने सभी को राज्य स्थापना रजत जयंती की शुभकामनाऐं व बधाई देते हुए कहा कि हमें प्रदेश के सर्वागीण विकास के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए। उन्होने कहा कि 09 नवम्बर 2000 को उत्तराखण्ड राज्य की स्थापना हुई आज हम राज्य स्थापना के 25वे वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं, हमें अपने घर, मोहल्ला, शहर को स्वच्छ रखने में महत्वपूण योगदान देना होगा व सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना होगा।