November 24, 2024
IMG-20241029-WA0138.jpg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 28 अक्टूबर 2024: अलीगंज रोड स्थित जिंदल साउथ सिटी में दीपावली उत्सव धूमधाम से मनाया गया। क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्तियों के साथ ही सोसायटी के वाशिंदों ने कार्यक्रम का जमकर लुत्फ उठाया। समाजसेवी भाजपा नेता दीपक बाली भी अपनी धर्मपत्नी श्रीमती उर्वशी दत्त बाली के साथ बतौर मुख्य अतिथि इस कार्यक्रम में शामिल हुए और सभी के साथ दीपोत्सव कार्यक्रम का आनंद लिया। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया कि दीपावली शांति और सद्भाव व प्रेम के साथ मनाएं। उन्होंने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी। निवर्तमान मेयर श्रीमती उषा चौधरी एवं शिक्षा जगत की हस्ती श्रीमती दीपिका गुड़िया आत्रेय भी प्रमुख अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में शामिल हुई और सभी के मंगलमय जीवन की कामना की।

दीपावली से पूर्व दीपोत्सव से जगमगा उठी जिंदल साउथ सिटी

उल्लेखनीय है कि हमेशा की भांति काशीपुर नगर व क्षेत्र में दीपावली की जबरदस्त धूम है। हर कोई दीपावली के उल्लास में डूबा है। घर, दुकान, मंदिर और बाजार आकर्षक ढंग से सजे हैं।


जिंदल साउथ सिटी के वाशिंदों ने प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली उत्सव का आयोजन कर त्यौहार की खुशियों को चार चांद लगा दिए। देर सायं आरंभ हुए आयोजन के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही गीत-संगीत का दौर चला। इस बीच 1100 दीप प्रज्ज्वलित किये गये। साथ ही मोमबत्तियां भी रोशन की गईं। इससे जिंदल साउथ सिटी पूरी तरह जगमगा उठी। आतिशबाजी भी की गई। सभी ने एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए मुंह मीठा कराया। उपहार इत्यादि भी दिये गये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी एवं प्रमुख भाजपा नेता दीपक बाली, निवर्तमान मेयर उषा चौधरी, कांग्रेस नेत्री डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने अपने संबोधन में कहा कि दीपावली खुशियों का पर्व है। सभी को इस पर्व को मिलजुल कर प्रेमपूर्वक मनाना चाहिए। इस त्यौहार पर सभी के लिए मंगलकामना करते हुए उन्होंने कार्यक्रम आयोजकों को बधाई दी। वहीं, जिंदल साउथ सिटी निवासी यूनिकोप्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अनिल लड्डा ने कहा कि दीपावली खुशियों का त्यौहार है साउथ सिटी में आज जिस तरह का आयोजन हुआ है, उसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।उन्होंने दीपावली हर्षोल्लास के साथ मनाने का आहवान किया। इस अवसर पर जिंदल साउथ सिटी अध्यक्ष वाईके चौहान, सचिव आलोक माथुर एडवोकेट, राजेश अग्रवाल, विकास शर्मा, पंकज टेवरीवाल, विकास जिंदल, जितेंद्र गुप्ता, शिवप्रकाश सक्सेना, संगीता लड्डा, अभिषेक लड्डा, पूजा लड्डा के अतिरिक्त हेमेंद्र चौधरी, डा. नीरज आत्रेय, सुरुचि सक्सेना तथा बघेलेवाला-गिरधई क्षेत्र से प्रधान पद प्रत्याशी बिक्कर सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page