Share This News!
काशीपुर 25 अक्टूबर 2024: श्रीराम संस्थान के छात्र-छात्राओं के लिए चल रही कार्यशाला ‘प्रोजेक्ट गौरव’ के तीसरे दिन डॉ अंकुर भटनागर के साथ आये अन्य ट्रेनर श्री जसपाल सिंह-ब्रांच हैड निपाॅन इण्डिया प्रा0 लिमिटेड, श्री विनोद प्रकाश सेल्स मैनेजर निपाॅन इण्डिया प्रा0 लिमिटेड श्री ध्यान सिंह, बी0आर0ई0, आई0सी0आई0सी0 आई0 प्रूडेंशियल के संचालन में छात्र-छात्राओं के वित्तीय कौशल विकास एवं सामाजिक मूल्यों को विकसित करना, शेयर बाजार में निवेश की प्रक्रिया, जोखिम और अवसरों के बारे में बताया गया। म्यूचुअल फंड और शेयर बाजार में निवेश के तरीके पर विस्तृत चर्चा की गई। पोर्टफोलियो मैनेजमेंट के अनेक विषयों को विस्तार से समझाया गया जिसमें छात्र-छात्राओं व प्राध्यापक गणों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।इस सत्र का संचालन एसिस्टेंट प्रो॰ कुलदीप द्वारा किया गया।अंतिम चरण में आये गैस्ट लैक्चरर श्री जसपाल सिंह, श्री विनोद प्रकाश, श्री ध्यान सिंह को पुष्प-गुच्छ देकर गौरवानवित किया व श्री ध्यान सिंह को एम.बी.ए. सत्र 2012-14 की डिग्री प्रदान की गई।संस्थान के अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार, निदेशक प्रो0 (डॉ0) योगराज सिंह, प्राचार्य डॉ0 एस0 एस0 कुशवाहा, एसो॰ प्रो॰ डॉ० गुलनाज सिद्दीकी तथा समस्त स्टाफ व छात्र-छात्रा मौजूद थे।