Share This News!
काशीपुर 18 अक्टूबर 2024: काशीपुर । द्रोणासागर रोड स्थित एनडी तिवारी एस सी गुड़िया कांग्रेस नवचेतना भवन में आज पंडित नारायण दत्त तिवारी जी की जयंती भव्य रूप से मनाई गई । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष उत्तराखंड विधानसभा श्री यशपाल आर्य, विशिष्ट अतिथि जयपुर क्षेत्र के विधायक श्री आदेश चौहान उधम सिंह नगर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हिमांशु गाबा एवं अन्य अतिथियों ने तिवारी जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रसिद्ध एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया इसके पश्चात चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की छात्रों द्वारा गणेश वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया इस अवसर पर श्री यशपाल आर्य ने नारायण दत्त तिवारी एवं सत्येंद्र चंद्र गुड़िया का स्मरण करते हुए अपने अनु अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा आज काशीपुर में जो कुछ विकास कार्य है वह पंडित तिवारी और सत्येंद्र गुड़िया की देन है उनके कार्य को जनता कभी भुला नहीं सकती मेरे राजनीतिक सामाजिक जीवन में सबसे बड़ा योगदान तिवारी जी और गुड़िया जी का है आज मैं जो कुछ हूं उसका पूरा श्री तिवारी और गुड़िया जी को है उन्होंने इस भव्य आयोजन के लिए कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती विमला गुड़िया डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय सहित समस्त गुड़िया परिवार का आभार व्यक्त किया
उन्होंने वादा किया कि भविष्य में भी आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में उनकी उपस्थिति समर्पित रूप से रहेगी उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि तिवारी जी के नाम से एस सी गुड़िया आईएमटी में जो उनके द्वारा पिछले वर्ष एक वाचनालय की घोषणा की गई थी इसी माह में इसका शिलान्यास भी किया जाएगा विधायक आदेश चौहान ने इस अवसर पर तिवारी जी और गुड़िया जी का भावपूर्ण करते हुए इस भव्य आयोजन के लिए समस्त समिति का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर श्री आर्य एवं आदेश चौहान ने डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय एवं संदीप सहगल द्वारा प्रदत्त तिवारी जी और गुड़िया जी की प्रतिमाओं का अनावरण भी किया। कार्यक्रम में संदीप सहगल, मुशर्रफ हुसैन एवं सुशील गुड़िया जी ने भी सभी का स्वागत किया और इस भव्य आयोजन में उपस्थित होने पर सभी का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर कोविड-19 में अभूतपूर्व कार्य करने वाले काशीपुर के सारस्वत परिवार के युवा होनहार सदस्य स्वर्गीय डॉक्टर शांतनु सारस्वत को द्वितीय नारायण दत्त तिवारी स्मृति सम्मान से अलंकृत किया गया उक्त सम्मान उनकी माता श्रीमती इंदु सरस्वत, चाचा रवि सारस्वत एवं चाची ललिता सरस्वती ने प्राप्त किया।। कार्यक्रम का संचालन विकल्प गुड़िया द्वारा किया गया। इस अवसर पर विजय जिंदल, हरीश कुमार सिंह, विमल गुड़िया, केके अग्रवाल एडवोकेट, सत्य प्रकाश अग्रवाल, सत्य प्रकाश गुप्ता, अरुण चौहान, जय सिंह गौतम, महेंद्र लोहिया, राजेश कुमार एडवोकेट, संजय चतुर्वेदी, श्रीमती मुक्ता सिंह, अलका पाल, इंदु मान, जितेंद्र सरस्वती, डॉक्टर नीरज आत्रेय, मीनू गुप्ता, कल्पना गुड़िया, रजनी गुड़िया, मंजू गुड़िया, दिव्या चतुर्वेदी डॉक्टर कीर्ति पंत लक्ष्मी गर्ग सूरज प्रभा गुप्ता कुमकुम सिंह बीके गुप्ता अशोक नेहरू माजिद अली शिव कुमार माली जितेंद्र सरस्वती अरुण चौहान जय सिंह गौतम प्रदीप जोशी अर्पित मेहरोत्रा सौरभ चिलाना जगदीश यादव निशित गुड़िया ब्रह्मपाल अशोक सक्सेना उमेश जोशी वरिष्ठ नेता मनोज जोशी एडवोकेट सचिन शर्मा नितिन कौशिक राजू चीन लवप्रीत सिंह विदुर शेखर शर्मा इंदिरा शर्मा पुष्पा शर्मा शरद अरोड़ा अभिषेक अरोड़ा हरि नारायण शर्मा आदि