November 24, 2024
IMG_20241008_170222
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 8 अक्टूबर 2024: अंतराष्ट्रीय स्तन कैंसर जागरूकता माह के तहत YOUWECAN फाउंडेशन के तत्वावधान में काशीपुर-रामनगर रोड स्थित श्रीराम इन्स्टीटयूट ऑफ मैनेजमैण्ट एण्ड टैक्नोलॉजी में सेमिनार आयोजित किया गया।

इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष  श्री रवीन्द्र कुमार, निदेशक प्रो० (डॉ०) योग राज सिंह, प्राचार्य डॉ० एस० एस० कुशवाहा द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किये गये एवं YOUWECAN फाउंडेशन की डॉ० गार्गी घोष, डॉ० अदिति शर्मा एवं डॉ० जूबी आहलूवालिया को सम्मानित कर कार्यक्रम का उत्साहवर्धन किया।सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए YOUWECAN फाउंडेशन की डॉक्टर्स द्वारा कैंसर स्क्रीनिंग की गयी एवं स्वंय स्तन कैंसर की जांच कैसे करें यह विस्तार से बताया।

डॉ० गार्गी घोष ने कहा कि स्तन कैंसर के प्रति सामाजिक जागरूकता की आवश्यकता है। किसी भी कैंसर के रोगी को अकेले नहीं छोडना है। उन्हें भावनात्मक एवं सामाजिक सहयोग भी प्रदान करना चाहिए। स्तन कैंसर की जल्द पहचान जरूरी है एवं इससे होने वाली मृत्यु दर को कम करना ही हमारा मकसद होना चाहिए। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जन अभियान भी चलाया जाएगा।

डॉ० अदिति शर्मा ने स्तन कैंसर रोगियों का मनोबल बढ़ाने के तरीकों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि आजकल की दिनचर्या के लिहाज से स्तन स्वास्थ्य संवर्धन, शीघ्र पहचान, समय पर निदान और उपचार में व्यवस्थित सुधार की आवश्यकता है और YOUWECAN फाउंडेशन नियमित अंतराल पर इस तरह के सेमीनार आयोजित कर महिलाओं में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने के लिए प्रतिबद्ध है। बढ़ती जागरूकता और उपचार में प्रगति के साथ कई महिलाएं निदान के बाद लंबी और स्वस्थ जिंदगी जी रही हैं।

सेमिनार में डॉ० जूबी आहलूवालिया ने

बताया कि स्तन कैंसर दुनिया भर में महिलाओं में होने वाला सबसे आम प्रकार का कैंसर है। पिछले कुछ दशकों में जीवित रहने की दर में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, लेकिन यह लडाई अभी भी खत्म नहीं हुई है। वास्तविकता यह है कि जीवन बचाने के लिए समय रहते इसका पता लगाना ही सबसे महत्वपूर्ण है. यही कारण है कि जागरूकता बढ़ाना बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने स्तन कैंसर से बचाव के उपाय भी इस सेमीनार के अवसर पर संस्थान की समस्त प्राध्यापिकाएं व छात्राएं उपस्थित रही।

बताए। उन्होंने महिलाओं की बदलती जीवनशैली और जागरूकता के अभाव के कारण कैंसर के बढ़ते मामलों पर चर्चा की और कहा कि महिलाओं को अपनी साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए।इस सेमीनार के अवसर पर संस्थान की समस्त प्राध्यापिकाएं व छात्राएं उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page