Share This News!
जसपुर/काशीपुर 6 अक्टूबर 2024:खोखराताल रोड स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के बी.एस.सी. नर्सिंग एवं जी.एन.एम. के छात्र-छात्राओं द्वारा जसपुर में संजय चौहान द्वारा संचालित पीस क्लब सेंटर में नारी सशक्तिकरण एवं हास्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जसपुर एस.डी.एम. गौरव चटवाल जी और काशीपुर स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश सिंह चौहान रहे। इस अवसर पर महेश सिंह चौहान द्वारा मुख्य अतिथि एस.डी.एम. गौरव चाटपाल एवं संजय चौहान एवं उनकी पत्नी को प्रशस्ति चिन्ह के स्वरूप में सम्राट पृथ्वीराज चौहान जी के फोटो चित्र देकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को नारी सशक्तिकरण का महत्व और इसके प्रभाव के बारे में बताया गया जिसमें वह आत्मनिर्भर बन सके और समाज में समान अधिकार प्राप्त कर सके।यह ना केवल महिलाओं के व्यक्तिगत विकास के लिए अति आवश्यक है बल्कि समाज और देश की प्रगति के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण योगदान है। इस संदर्भ में मुख्य अतिथि श्री गौरव चटवाल एसडीएम जसपुर ने और सम्राट पृथ्वीराज चौहान ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री महेश सिंह चौहान ने नारी सशक्तिकरण एवं हँसने हसाने और खुश रहने के बच्चों को महत्व को बताया। इस कार्यक्रम में पीस क्लब के संचालक श्री संजय चौहान एवं पीस क्लब के बाकी सम्मानित सदस्य एवं सम्राट पृथ्वीराज चौहान कॉलेज आफ नर्सिंग के अध्यापक सुनील कुमार एवं अध्यापिका सोनिया पॉल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सी. एच. सी.) पर कार्यरत सम्राट पृथ्वीराज चौहान नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थिति रहे।