Share This News!
काशीपुर 2 अक्टूबर 2024: खोखराताल रोड स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश सिंह चौहान अध्यक्ष गोपाल सिंह चौहान निदेशक फार्मेसी डॉ कपिल कुमार प्रधानाचार्य डिग्री कॉलेज डॉ सीमा चौहान द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश सिंह चौहान ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी का हमारे देश में आजादी की लड़ाई में क्या योगदान रहा। संस्थान के अध्यक्ष गोपाल सिंह चौहान ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि अगर हम दिन प्रतिदिन मेहनत करें तो सफलता हमारे कदम जरूर चूमेगी, छात्रों को अपने छात्र जीवन में शिक्षा से नहीं घबराना चाहिए प्रतिदिन मेहनत करते रहे तो परीक्षा फल निश्चित ही सकारात्मक आएगा। निदेशक फार्मेसी डॉ कपिल कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि महात्मा गांधी अहिंसावादी थे एवं उन्होंने पूरी आजादी की लड़ाई में कभी भी शस्त्र नहीं उठाए। प्रिंसिपल डिग्री कॉलेज डॉ सीमा चौहान ने समस्त छात्रों को संबोधित करते हुए महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर सभी को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन फार्मेसी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर मीना कौसर द्वारा किया गया। इस अवसर पर फार्मेसी एवं डिग्री कॉलेज के सभी स्टाफ एवं अध्यापक मौजूद रहे।