November 24, 2024
IMG_COM_20241001_1958_18_8051
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 1 अक्टूबर 2024: अखिल भारतीय स्तर पर गरीबों एवं असहाय लोगों को न्याय दिलाने के लिए कार्यरत अधिवक्ताओं की संस्था अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद की काशीपुर ईकाई के गठन उपरांत आज बार एसोसिएशन काशीपुर भवन में आयोजित कार्यक्रम में संस्था की प्रदेश अध्यक्षा जानकी सूर्या द्वारा ईकाई गठन की घोषणा की गई जिसमें अधिवक्ता आनंद स्वरूप रस्तोगी को अध्यक्ष, दुष्यंत चौहान ,हेमा जोशी ,कविता चौहान एवं विवेक जैन को उपाध्यक्ष , अभिताभ सक्सेना को महामंत्री ,विष्णु भटनागर ,कैलाश सिंह बिष्ट ,अंजली रस्तोगी एवं गौमती चौहान को मंत्री ,समर्थ विक्रम सिंघल को कोषाध्यक्ष सहित कार्यकारिणी एवं विशेष आमंत्रित सदस्य पद पर अन्य अधिवक्ताओं को नियुक्त किया गया ।बार एसोसिएशन काशीपुर अध्यक्ष अवधेश चौबे एवं सचिव नृपेंद्र चौधरी जी सहित अन्य अधिवक्ताओं ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया ।कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पहुंचे संगठन आयाम के क्षेत्र प्रमुख बरीत सिंह एवं प्रांत प्रमुख संजय सिंह ने अपने संबोधन के माध्यम से वहां उपस्थित सभी अधिवक्ताओं को अधिवक्ता परिषद के गठन ,इतिहास ,क्रियाकलाप, उद्देश्य आदि से अवगत कराया ।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अभिताभ सक्सेना द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम अध्यक्ष आनंद स्वरूप रस्तोगी जी रहे ।नवनियुक्त अध्यक्ष आनंद रस्तोगी ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए काशीपुर ईकाई द्वारा भविष्य में किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा से सभी को अवगत कराया एवं विश्वास दिलाया की अधिवक्ता परिषद की काशीपुर ईकाई संस्था के सभी उद्देश्यों की पूर्ति हेतु हर संभव रूप से प्रयासरत रहेगी ।
इस दौरान अधिवक्ता परिषद के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान , संजय चौधरी , आलोक सिसोदिया , बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष अनूप शर्मा ,कार्यकारिणी सदस्य अविनाश ,कामिनी श्रीवास्तव ,राजेश कुमार प्रजापति , आलोक सिसोदिया ,रतन सिंह कंबोज , विपिन कुमार अग्रवाल , संजय चौधरी ,हिमांशु विश्नोई ,बी सी नौटियाल , सुशील चौधरी , ,अमित गुप्ता ,अस्तित्व रस्तोगी ,नागेंद्र प्रताप सिंह,यश शर्मा सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page