Share This News!
काशीपुर 28 सितंबर 2024: बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद गुड़िया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज के प्रांगण में आज उत्तराखंड सरकार के “प्रोजेक्ट गौरव” और NSE के संयुक्त तत्वाधान में बैंकिंग एवं फाइनेंस सेक्टर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चल रहे प्रोजेक्ट के अंतर्गत विशाल व्याख्यान का आयोजन किया गया । उक्त जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक डॉक्टर केवल कुमार ने बताया कि प्रोजेक्ट के रिसोर्स पर्सन डॉक्टर नृपेंद्र शर्मा द्वारा एक बार पुनः संस्थान के प्रांगण में बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर के विस्तार के उद्देश्य से आयोजित संस्थान के एमबीए एवं लॉ के विद्यार्थियों को व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए उत्तराखण्ड सरकार एवम अन्य संस्थाओं द्वारा निवेश से संबंधित स्कीमों की जानकारी देते हुए उसके बारे में विस्तार से बताया कि हम किस प्रकार हम अपनी जमा पूंजी को अलग-अलग सेक्टर जैसे एफडी ,म्युचुअल फंड, एनएससी शेयर्स आदि क्षेत्रों में निवेश कर अधिक से अधिक लाभ अर्जित कर सकते हैं उन्होंने इस अवसर पर विद्यार्थियों के उत्सुक सवालों के जवाब भी दिए उन्होंने बताया कि उत्तराखंड सरकार “प्रोजेक्ट गौरव” के अंतर्गत इस क्षेत्र में बहुत तेजी से कार्य कर रही है जिससे जनता को अधिक से अधिक इसका लाभ मिल सके।
इससे पूर्व संस्थान के निदेशक डाक्टर केवल कुमार ने डॉक्टर नृपेंद्र शर्मा का बुके भेट कर स्वागत किया ।
इस अवसर पर डीन (पीजी) डॉक्टर मनीष कुमार अग्रवाल, संस्थान के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर सचिन गुप्ता, लॉ विभाग के रजिस्ट्रार डाक्टर सुधीर कुमार दुबे ,असिस्टेंट प्रोफेसर (लॉ) आकांक्षा बाटला एवम विकल्प गुड़िया सहित विद्यार्थिगण उपस्थित रहे।