Share This News!
काशीपुर 27 सितंबर 2024: काशीपुर के कानूनगोयान मे साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल मानी जाने वाली सैयद पीर दादा मियॉ की मजार पर 23 सिंतम्बर से 25 सिंतम्बर तक चले 49 वी सलाना तीन दिवसीय उर्स का समापन कुल व रंग के बाद सम्पन्न हुआ।
बुधवार को रंग व कुल के बाद दुआये खैर की गयी तथा मुल्क में अमन व चैन की दुआये मांगी गयी। इससे पहली रात को महफ़िले कब्बाली के प्रोग्राम में रामपुर से आये कब्बाल मंजूर हसन मोलाई, अमरोहा के कब्बाल ज़मीर चिश्ती ने दादा मियां, गरीब नवाज, साबिर पाक के ऊपर एक से बढ़कर एक कलाम पेश करके माहौल को रूहानी बना दिया। उर्स के समापन के मौके पर आयोजक आलम सैफ़ी, मोइन मियां, मुस्तकीम मोईन, इमाम आलमगीर, शाहिद मासूमी, सैय्यद उबेश राजा, फरमान बाबा, डॉ. एमए राहुल, तरबेज सिद्दीकी, साजिद खान बाबू, डॉ. जफर सैफी, बृजेश कादिर, मौ. इरफान, रफीक सैफ़ी, असलम सैफी, इरफान सैफ़ी, सन्नो सैफ़ी, शेर अली, वसीम सैफी, फईम सैफ़ी, अख्तर परवेज, सरताज सैफ़ी पप्पी, नूर मोहम्मद सैफ़ी, सिराज सैफ़ी, नावेद सैफ़ी, नीरज वर्मा, सलमान सैफ़ी, फैजी सैफ़ी, फरदीन सैफ़ी, डॉ. अतीक वारसी, डॉ. एमके रजा, बिटटू सैफ़ी, अफसर अली, शानू सैफ़ी, आज़म सैफ़ी, अली फरीदी, हमजा फरीदी, अरमान सैफ़ी, फ़ाइज़ सैफ़ी, अयान सैफ़ी, उजैर सैफ़ी सहित बड़ी संख्या में काशीपुर, मुरादाबाद, बरेली, रुद्रपुर, रामनगर के अकितमंद मौजूद रहे।