सुदर्शन समाचार ब्यूरो
Share This News!
काशीपुर 25 सितंबर 2024: भारत कॉलेज आफ फार्मेसी में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया । जिसमें मुख्य अतिथि श्री सुभाष शर्मा मिश्रा रिटायर्ड प्रधानाचार्य सरकारी राजकीय इंटर कॉलेज बरखेड़ी, श्री अजय शंकर कौशिक प्रधानाचार्य जी. बी. पंत इंटर कॉलेज काशीपुर एवं कॉलेज अध्यक्ष श्री दीपक शर्मा, श्री उदयवीर जी एवं श्री सुदयवीर सिंह आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का विषय था ‘ फार्मासिस्ट वैश्विक स्वास्थय आवश्यकताओं को पूरा करना है”।
उपरोक्त विषय पर सभी छात्राओं ने बढ़-चढ़कर
- हिस्सा लिया। कॉलेज में पोस्टर मेकिंग, रंगोली, संगीत, भाषण, नृत्य, ड्रामा इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिसमे इन सभी कार्यक्रम का आयोजन शुऐब, रियाजुल, गुल- मोहम्मद, राहुल, विशाल इत्यादि के द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें डिप्लोमा आफ फार्मेसी की छात्रा कुमारी खुशी ने सरस्वती वंदना पर नृत्य कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस पर कॉलेज अध्यक्ष श्री दीपक शर्मा जी ने फार्मासिस्ट का स्वास्थय आवश्यकतो से को पूरा करने के संदर्भ में अपने विचार रखे और छात्रों को समाज के प्रति अपनी महत्तवपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया।
- समस्त छात्रो, स्टाफ एवं अतिथियों द्वारा फार्मासिस्ट ओथ ली गई।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले छात्र और छात्राओं को पुरष्कृत किया गया। जिसमें रंगोली मे प्रथम स्थान कॅनिका सैनी, अरुण एवं जीशान को गायन में अमित कुमार को एवं नृत्य में खुशी एवं पोस्टर निर्माण में जीशान को एवं खेल में अमान को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में उपर- संचालन कनिका को सेनी एवं उवेश के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपरिथत नेहा राठौर, शभम गप्ता, ज़किया जैकिया नाज, उमेश शर्मा और राजेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।