Share This News!
काशीपुर 25 सितंबर 2024: खोखराताल रोड स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि हरपाल सिंह मेमोरियल महाविद्यालय संभल के निदेशक राजेंद्र पाल सिंह, संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश सिंह चौहान, अध्यक्ष गोपाल सिंह चौहान एवं निदेशक डॉ. कपिल कुमार द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश सिंह चौहान एवं चेयरमैन गोपाल सिंह चौहान ने सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को विश्व फार्मासिस्ट दिवस की शुभकामनाएं दी।
संस्थान के निदेशक डॉ. कपिल कुमार द्वारा छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया गया कि इस वर्ष विश्व फार्मासिस्ट दिवस 2024 का विषय “फार्मासिस्ट: वैश्विक स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करना” है।
संस्थान के विभागाध्यक्ष अमित सेन ने छात्र-छात्राओं को बी.फार्मा एवं डी.फार्मा के बारे में विस्तार से बताया और फार्मासिस्ट के कार्यों पर प्रकाश डाला। डी. फार्मा के विभागाध्यक्ष हिमांशु लोहनी ने सभी छात्र-छात्राओं को विश्व फार्मासिस्ट दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उल्लेख किया कि समाज में फार्मासिस्ट की क्या भूमिका है। इस अवसर पर संस्थान में रंगोली प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मान पत्र के साथ पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर जफर, मीना, सीमा, वैशाली, मनीष, अतुल, वसुधा, अंकित राजपूत, हिमानी, शिवम, सचिन, अंजलि, संदीप, योगेश, देवेश आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहे।