Share This News!
काशीपुर 20 सितंबर 2024: चंद्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, काशीपुर में ’’हिन्दी पखवाड़ा’’ के अवसर पर एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ माॅ सरस्वती एवं महाविद्यालय के संस्थापक स्व0 सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की कुछ छात्राओं ने हिन्दी कविता पाठ किया। कवि डाॅ0 मनोज आर्या ने ’’ वक्त कोे दे रहा टक्कर हूॅ मैं, आज नव जागरण का स्वर हॅू मैं’’ कविता गा कर मंच संचालन किया। कवि सम्मेलन के मुख्य आकर्षक प्रख्यात जन कवि श्री बल्ली सिंह चीमा ने ’’ले मशाल चल पड़े हैं लोग मेरे गाॅव के’’ कविता गा कर उपस्थित समस्त जनों में जन चेतना जागृत की। युवा कवि विवेक प्रजापति ने वीर रस की कविता प्रस्तुत करते हुए अपनी अदम्य वाणी में कहा ’’ बाधाओं से लड़ना है तो हिम्मत करनी होगी’’। ’’सांस का हर सुमन है वतन के लिए’’ जैसे छोटे-छोटे मुक्त छंदों से कवि शेष कुमार सितारा ने सभी का मन मोह लिया, शायर इकबाल अदीब ने ’’ हिन्दी प्यारी भाषा है, हिन्दी एक समन्दर है’’ पर गजल गाकर हिन्दी का महत्व बताया।
कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय की प्राचार्या ने अपने उद्बोधन में हिन्दी भाषा की महत्ता बताई और साहित्यिक सृजन के प्रति विद्यार्थियों को प्रेरित किया। उपस्थित सभी कवियों का धन्यवाद करते हुए उनके योगदान की सराहना की उन्होंने कहा कि ऐसी साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियों से छात्रों में साहित्य के प्रति रुचि बढ़ती है और वे अपनी सांस्कृतिक धरोहर को समझने सहेजने के लिए लालायित होते हैं।
इस अवसर पर डाॅ0 मंजू सिंह,डाॅ0 वन्दना सिंह, डाॅ0 रमा अरोरा, डाॅ0 अंजलि गोस्वामी, डाॅ0 गीता मेहरा, डाॅ0 रंजना, श्रीमती प्राची धौलाखण्डी, डाॅ0 दीपा चनियाल, डाॅ0 ज्योति रावत, डाॅ0 पुष्पा धामा, श्रीमती शीतल अरोरा, डाॅ0 ज्योति गोयल, डाॅ0 मंगला, डाॅ0 मीनाक्षी पन्त, श्रीमती कृति टण्डन श्री विजेन्द्र कुमार कु0 किरन फत्र्याल, कु0 सृष्टि सिंह एवं समस्त बी0एड0 स्टाफ उपस्थित रहे। सधन्यवाद! भवदीया, (डाॅ0 दीपिका आत्रेय) प्रभारी प्राचार्या