November 24, 2024
IMG_COM_20240917_1447_59_0871
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 17 सितंबर 2024: खोखराताल रोड स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर मशीनों एवं उपकरणों के लिए पूजा हवन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश सिंह चौहान ने भगवान विश्वकर्मा के बारे में सभी को जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह संसार के पहले शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा ने वास्तुकला में महारत हासिल की थी। संस्थान के अध्यक्ष गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि भगवान विश्वकर्मा को संसार के पहले शिल्पकार और वास्तुकार माना जाता है। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. कपिल कुमार ने सभी छात्रों एवं अध्यापक गणों को विश्वकर्मा पूजा की बधाई दी। इस दौरान फार्मेसी संस्थान में उपस्थित सभी प्रकार की मशीनों एवं उपकरणों की विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर पूजा की गई एवं संस्थान में हवन का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर हिमांशु लोहनी, अमित सेन, सीमा, मनीष, अतुल कुमार, हिमानी, वसुधा, अंकित राजपूत, सचिन, शिवम, योगेश, देवेश, नेहा आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page