Share This News!
काशीपुर 14 सितंबर 2024: खोखराताल रोड स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में राष्ट्रीय हिंदी दिवस के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में डी.फार्मा एवं बी.फार्मा के छात्र, छात्राओं ने प्रतिभा किया। निबंध प्रतियोगिता का शीर्षक “हिंदी पारंपरिक ज्ञान से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तक” रहा। इस अवसर पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश सिंह चौहान ने समस्त छात्र-छात्राओं एवं अध्यापक गणों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी।
संस्थान के चेयरमैन गोपाल सिंह चौहान ने छात्र-छात्राओं को हिंदी भाषा की विशेषताएं बताई। संस्थान के निदेशक डॉ. कपिल कुमार ने छात्रों छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि किस तरह हिंदी भाषा दिन प्रतिदिन भारत में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में अपना परचम लहरा रही है। फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष अमित सेन ने छात्रों को बताया कि किस प्रकार हिंदी भाषा भारतीय संस्कृति और एकता का प्रतीक है। इस निबंध प्रतियोगिता में बी.फार्मा की श्रृष्टि गुसाईं प्रथम, राशि गुप्ता द्वितीय एवं मो.अमान तृतीय स्थान पर रहे साथ ही डी.फार्मा की शगुन कुमारी प्रथम, रितिका रावत द्वितीय एवं वैभव पंत तृतीय एवं स्थान पर रहे। इस दौरान डी. फार्मा के विभागाध्यक्ष हिमांशु लोहनी, जफर, सीमा, वैशाली, मनीष, अतुल, वसुधा, हिमानी, शिवम,अंजलि, सचिन, अंकित, देवेश योगेश, संदीप आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहे।