Share This News!
काशीपुर 9 सितंबर 2024:काशीपुर बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद गुड़िया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज के प्रांगण में विगत दिवस संस्थान के तीनों ही पाठ्यक्रम यूजी,पीजी एवं विधि के विद्यार्थियों के मध्य गणेश चतुर्थी एवं वूमेन एंपावरमेंट थीम के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग कंपटीशन संस्थान के यूजी विभाग एस सी गुड़िया आईएमटी कालेज ऑफ मेनेजमेंट एंड हायर स्टडीज के तत्वाधान में आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए संस्थान के यूजी विभाग की प्राचार्य डॉक्टर निमिषा अग्रवाल ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में लगभग 36 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। विद्यार्थियों को दी गई थीम गणेश चतुर्थी एवं वूमेन एंपावरमेंट पर छात्र-छात्राओं ने बहुत ही सुंदर चित्र प्रस्तुत किए बहुत से चित्र तो इतनी सुंदर थे मानो सजीव हो उठे, उन्होंने बताया कि कंपटीशन में बीबीए तृतीय सेमेस्टर की खुशबू कुमारी ने प्रथम स्थान बीबीए तृतीय सेमेस्टर के ही रोहित गिरी ने द्वितीय स्थान एवं बीबीए एलएलबी प्रथम सेमेस्टर की शिखा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । विजेताओं को संस्थान की ओर से प्रमाण पत्र एवं पारितोषिक वितरित किए गए शेष अन्य प्रतिभागी विद्यार्थियों को भी संस्थान की ओर से प्रमाण पत्र दिए गए। यहां बताते चलें कि उक्त प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच कंपटीशन की भावना को जागृत करना था। प्रतियोगिता के अयोजन से विद्यार्थी काफी उत्साहित दिखाई दिए। उक्त प्रतियोगिता का आयोजन इस बार विद्यार्थियों की संयोजक टीम के द्वारा किया गया जो निम्नप्रकार रही वंश गौर, वंश अग्रवाल, आरजू राणा, अर्चिता ठाकुर ,कल्पना एवं कनिकाजिन्होंने बहुत ही व्यवस्थित तरीके से उक्त प्रतियोगिता को प्रारंभ से लेकर अंत तक आयोजित किया। संस्थान की प्रबंध समिति ने इस सफल आयोजन के लिए सभी कोऑर्डिनेटर, विद्यार्थियों, एवं शिक्षक वर्ग स्टाफ को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।