Share This News!
काशीपुर 8 सितंबर 2024:जसपुर रोड स्थित काशीपुर के ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जिपर) में छात्रों द्वारा 5 सितंबर को शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन डॉ अनिल कुमार सक्सेना संस्थान के डॉयरेक्टर डॉ दीपक तेवतिया एवम फार्मेसी विभागाध्यक्ष डा. शिशिर नंदी एवम श्री अरुण कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रचलित कर किया गया।
इस दौरान देश के प्रथम उपराष्ट्रपति डा० सर्वपल्ली राधा कृष्णन को स्मरण करते हुए उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला एवं संस्थान के छात्रो को शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा दिये गये योगदान के बारे में बताया गया। शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों में विशेष उत्साह देखा गया। विद्यार्थियों ने शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को बहुत-बहुत बधाई दी और उनसे आशीर्वाद भी प्राप्त किया।
इस दौरान संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर अनिल कुमार सक्सेना ने शिक्षक दिवस के अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक दिवस शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता और सम्मान का दिन है उन्होंने कहा कि हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है, जो कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि यह दिन शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता और सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है, जो हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और हमें ज्ञान और शिक्षा प्रदान करते हैं। उन्होंने सभी शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को शिक्षक दिवस के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दी।
वही संस्थान के डॉयरेक्टर डॉ दीपक तेवतिया ने शिक्षक दिवस के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करना है, जो हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और हमें ज्ञान और शिक्षा प्रदान करते हैं। इस दिन, हमें अपने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करना चाहिए और उनके योगदान को कभी नहीं भूलना चाहिए। वहीं जिपर में शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन फार्मेसी एवं नर्सिंग के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन फार्मेसी के छात्र महिमा एवम अमनदीप तथा अनंत राज रीतिक गोला द्वारा संयुक्त रूप से सफलता पूर्वक किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा टीचरों को छात्रों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान संस्थान में समस्त छात्र-छात्राएं अध्यापक एवं पूर्ण स्टाफ मौजूद रहा।