Share This News!
काशीपुर 7 सितंबर 2024: सीडब्ल्यूसी और चाइल्ड लाइन के संयुक्त तत्वधान में प्रशांत पब्लिक स्कूल हिम्मतपुर काशीपुर में बाल जागृति कार्यक्रम संपन्न हुआ।जिसकी सीडब्ल्यूसी सदस्य हरनीत कौर ने बालकों की पोक्सो एक्ट और मानसिक स्वास्थ्य की जानकारी दी।
इस दौरान चाइल्ड लाइन समन्वयक वेयर चांदनी रावत ने बताया कि यह महत्वपूर्ण है कि बच्चों को गुड टच और बैड टच के बीच के अंतर के बारे में शिक्षित किया जाए ताकि वे सुरक्षित रह सकें और किसी भी प्रकार के शोषण से बच सकें।
उन्होंने बताया कि चाइल्ड हेल्प नंबर एक ऐसी सेवा है जो बच्चों को सुरक्षा और सहायता प्रदान करती है। यह नंबर बच्चों को किसी भी प्रकार के शोषण, दुर्व्यवहार या संकट से बचाने में मदद करता है।
आईटीआई थाने से पुलिस के रोल को बताया गया। वीएचए पे सतीश चौहान ईडब्ल्यूएम मीनाक्षी चौहान के अलावा स्कूल प्रबंधक भी मौजूद रहे