November 24, 2024
IMG_COM_20240905_1611_40_7701
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 5 सितंबर 2024: काशीपुर कोतवाली पुलिस ने बीते सात माह पूर्व एक घर से संदिग्ध परिस्थितियों में चोरी हुए लाखों रुपये के आभूषणों के मामले में चोरी का खुलासा करते हुए मामले में पुलिस ने नौकरानी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज़ कुया है।

काशीपुर में अपने प्रेमी के साथ अपना घर बसाने की चाहत ने एक युवती को उसके प्रेमी सहित सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। मंगलवार को हाउस नंबर 07, प्रकाश इन्क्लेव, मानपुर रोड निवासी नीलम सूँठा पत्नी राजीव सूँठा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके घर पर लाखों रुपये के सोने के गहनों की चोरी 05 जनवरी 2024 को गई थी। चोरी हुये गहनों की तलाशी घर में करने के उपरांत भी नही मिले। कहा कि जिस पर वह उक्त घटना से काफी परेशान व अवसाद ग्रस्त हो गई थी। साथ ही उनके पति अन्य राज्य में सर्विस करते हैं। जिस कारण वह घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दे सकी। इस बीच पीड़िता ने घर में काम करने वाली नौकरानी पर भी चोरी का शक जताया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज़ कर जांच शुरु कर दी। जिसके बाद नौकरानी दीपगंगा कॉलोनी, काशीपुर निवासी अंजलि राणा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में अंजलि ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि उसने पीड़िता के घर काम के दौरान गहनो पर हाथ साफ कर दिया था। जिसे उसने अपने प्रेमी हनुमान मंदिर कॉलोनी, काशीपुर निवासी शिवम पुत्र विजयपाल को सौंप दिया था और गहनो को बेच कर वह प्रेमी से शादी करना चाहती थी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज़ कर दोनों को कोर्ट में पेश किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page