Share This News!
काशीपुर 5 सितंबर 2024: श्रीराम इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड टैक्नॉलॉजी, काशीपुर में “शिक्षक दिवस” के अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति और शिक्षाविद् डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार, निदेशक प्रो0 (डॉ0) योगराज सिंह तथा प्राचार्य डॉ0 एस0 एस0 कुशवाहा ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष श्री रविन्द्र कुमार ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माणकर्ता होते हैं और हमारे संस्थान के शिक्षक भी इसी भावना एवं लगन से प्रत्येक विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास करने के प्रति कर्तव्यबद्ध हैं। इसी का परिणाम है कि श्रीराम संस्थान के छात्र-छात्राएं उत्तराखण्ड के मान एवं सम्मान में देश- विदेश में दिन-प्रतिदिन बढोतरी कर रहे हैं। उन्होंने कहा की मैं अपने सभी कर्मचारियों से भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ हूँ।संस्थान के निदेशक प्रो0 (डॉ0) योगराज सिंह ने कहा कि शिक्षा के प्रति सभी को समर्पित रहना चाहिए, साथ ही हमें तकनीक के साथ कदम मिलाकर चलना होगा जिससे हम स्वंम को इस नवीनतम युग में अद्यतन कर सकें।संस्थान के प्राचार्य डॉ0 एस0 एस0 कुशवाहा ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि शिक्षक उस माली के समान है जो एक बगीचे को विभिन्न रूप-रंग के फूलों से सुषोभित ही नहीं करना वरन् विद्यार्थियों को कांटों पर भी मुस्कुराते हुए चलने को प्रेरित करता है।
इस अवसर पर संस्थान के प्राध्यापक एवं प्राध्यापिकाओं ने उच्च शिक्षण तथा बेहतर अनुशाशन की गुणवत्ता पर अपने विचार व्यक्त किये।इस अवसर पर संस्थान के ”बैस्ट टीचर अवॉर्ड” से सहायक प्राध्यापक, कम्यूटर विज्ञान विभाग श्री भूपेंद्र सिंह को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार, निदेशक प्रो0 (डॉ0) योगराज सिंह तथा प्राचार्य डॉ0 एस0 एस0 कुशवाहा, विभागाध्यक्ष विभागाध्यक्ष (कम्यूटर विज्ञान विभाग) श्री बलविन्दर सिंह, विभागाध्यक्ष (प्रबंधन एवं वाणिज्य विभाग) डॉ0 शोवित त्रिपाठी एवं समस्त प्राध्यापक-प्राध्यापिकाएं उपस्थित रहे।