Share This News!
काशीपुर 5 सितंबर 2024: खोखराताल रोड स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में छात्रों द्वारा शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान में आए मुख्य अतिथि मुख्य नगर आयुक्त काशीपुर, विवेक राय (एम.इन.ए.), संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश सिंह चौहान, अध्यक्ष गोपाल सिंह चौहान, निदेशक फार्मेसी डॉ कपिल कुमार, प्रधानाचार्य डिग्री कॉलेज डा सीमा चौहान एवं प्रधानाचार्य नर्सिंग डॉ. राजकुमार चौधरी द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रचलित कर किया गया। शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन फार्मेसी एवं नर्सिंग के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन फार्मेसी के छात्र फैसल, अरबाज एवं नर्सिंग के छात्र अंकित और काजल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। संस्थान में आए मुख्य अतिथि मुख्य नगर आयुक्त काशीपुर, विवेक राय द्वारा छात्र-छात्राओं को छात्र जीवन में शिक्षक के महत्व के बारे में बताया गया। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश सिंह चौहान ने अपने संबोधन में छात्रों को बताया कि जीवन में पहली शिक्षक मां होती है मां ही हमें एक उचित आचरण और उत्तम संस्कार के बारे में शिक्षा देती है।
संस्थान के अध्यक्ष गोपाल सिंह चौहान ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि शिक्षक ज्ञान का भंडार है एवं छात्रों को शिक्षक से जितना हो सके ज्ञान प्राप्त करना चाहिए। कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के निदेशक डॉक्टर कपिल कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि छात्र जीवन में शिक्षक का बहुत महत्व है।
कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के प्रधानाचार्य डॉ. राजकुमार चौधरी ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि किस प्रकार एक शिक्षक अपना सब कुछ छात्रों के लिए समर्पित करता है ताकि वह उज्जवल भविष्य की प्राप्ति कर सकें। डिग्री कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर सीमा चौहान ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि शिक्षक द्वारा दिए गए ज्ञान को किस तरह सहित के रखना चाहिए एवं छात्र जीवन में अनुशासन को सर्वोपरि रखना चाहिए।
इस अवसर पर कॉलेज आफ फार्मेसी एवं कॉलेज आफ नर्सिंग के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा टीचरों को छात्रों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं अध्यक्ष द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिनमे फार्मेसी विभाग से हिमांशु लोहनी, हिमानी आर्य, एवं मनीष सक्सेना, नर्सिंग विभाग से चंचल, जीत एवं सोनिया और डिग्री कॉलेज से प्रतिभा एवं नेहा को बेस्ट टीचर ऑफ़ द ईयर का सम्मान दिया गया। इस दौरान कार्यक्रम में कॉलेज आफ फार्मेसी, कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग एवं डिग्री कॉलेज के समस्त शिक्षक गण मौजूद रहे।