Share This News!
काशीपुर 1 सितंबर 2024: चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, काशीपुर में दिनांक 31 अगस्त, 2024 को महाविद्यालय प्राचार्या डाॅ0 कीर्ति पन्त के निर्देशन एवं नोडल अधिकारी डाॅ0 रंजना के संयोजन में “राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव” का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं को संसदीय प्रक्रिया संचालन की जानकारी दी गई।
संसदीय कार्यवाही का प्रारम्भ करते हुए सर्वप्रथम स्पीकर महोदय द्वारा युवा सांसदों का स्वागत करते हुए उन्हें शपथ ग्रहण कराई गई। कार्यवाही को आगे बढ़ाने से पूर्व सदन के दिवंगत सदस्यों को याद करते हुए दो मिनट का मौन धारण किया गया। तत्पश्चात् प्रश्नकाल की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी, जिसमें प्रतिपक्ष के माननीय सदस्यों द्वारा शिक्षा, रोजगार, महंगाई, स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण से सम्बन्धित प्रश्न पूछे गये, जिसका सरकार के विभागीय मंत्रियों द्वारा सदन में उत्तर दिया गया। कुछ प्रश्नों के उत्तर में प्रतिपक्ष के सदस्यों द्वारा कड़ी आपत्ति जताई गई और सरकार पर झूठे आंकड़े प्रस्तुत कर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया गया।
शून्य काल में भी लोकमहत्व के महत्वपूर्ण प्रश्नों को पूछा गया। भोजनावकाश के पश्चात् सदन में समान नागरिक संहिता जैसा महत्वपूर्ण बिल प्रस्तुत किया गया, जिसे जोरदार विचार-विमर्श के पश्चात् पारित किया गया। अन्त में प्रधानमंत्री के अभिभाषण से अध्यक्ष महोदया द्वारा सदन समाप्ति की घोषणा की गई। सदन में अध्यक्ष की भूमिका में खुशी सिंह, प्रधानमंत्री की भूमिका में कुन्ती साहनी, गृहमंत्री की भूमिका में रीना कौर एवं विपक्ष के नेता की भूमिका में काजल कश्यप रही। कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी डाॅ0 रंजना ने किया। संसदीय कार्यवाही पूर्ण होने के बाद प्राचार्या महोदया द्वारा छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उनके प्रदर्शन की प्रशंसा की एवं उन्हें संसदीय परम्पराओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ0 दीपिका गुड़िया आत्रेय, डाॅ0 मंजू सिंह, डाॅ0 वन्दना सिंह, डाॅ0 रमा अरोरा, असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ0 अंजलि गोस्वामी, डाॅ0 गीता मेहरा, श्रीमती कृति टण्डन, श्री विजेन्द्र कुमार, कु0 भावना काण्डपाल, डाॅ0 मंगला, डाॅ0 ज्योति गोयल, डाॅ0 ज्योति रावत, श्रीमती शीतल अरोरा, डाॅ0 मीनाक्षी पन्त, डाॅ0 किरन, उपस्थित रहे।