Share This News!
काशीपुर 28 अगस्त 2024:काशीपुर खोखराताल रोड स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसका विषय हब्र्स एंड फाइटोफार्मास्यूटिकल्स: पीवोटल फोर्स इन शेपिंग द फ्यूचर ऑफ इंटीग्रेटिव हेल्थ केयर रहा। वेबीनार का शुभारंभ संस्थान के निदेशक डॉ. कपिल कुमार द्वारा वेलकम स्पीच देकर किया गया। संस्थान में कार्यरत एसोसिएट प्रोफेसर मीना कौसर द्वारा सभी अंतरराष्ट्रीय स्पीकर्स का परिचय इंट्रोडक्शन स्पीच द्वारा कराया गया।
इस संगोष्ठी में यमन से प्रोफेसर हसन द्वारा फ्यूचर ऑफ मेडिसिन, प्रोफेसर अली गमल अल कफ द्वारा फोटो थेरेपी, तुर्की से प्रोफेसर डॉ. हुसनिए द्वारा तुर्किश ट्रेडिशनल हर्बल मेडिसिनल प्रोडक्ट्स, यमन से डॉ. अली अल्याहवी द्वारा मेडिसिनल प्लांट इन द प्रीवेंशन एंड ट्रीटमेंट ऑफ़ क्रॉनिक डिजीज, सूडान से डॉ. सईद द्वारा सुदानीस एक्सपीरियंस ऑफ़ हर्बल फॉर्मुलस यूज्ड ड्यूरिंग कॉविड-19 इंफेक्शन, तुर्की से जेहरा द्वारा द एग्जामिनेशन ऑफ़ संतायूरिया किरमासी पोलैंन मोरफ़ोलॉजी यूजिंग ए स्कैनिंग इलेक्टरों माइक्रोस्कोप, नाइजीरिया के डॉ. इडोको अलेक्जेंडर द्वारा असेसमेंट ऑफ़ हर्ब्स एंड फोटो फार्मास्यूटिकल्स विद थैरेपीयूटिक पोटेंशियल इन हेल्थ मैनेजमेंट, तुर्की की प्रोफेसर डॉ. टगसी फफल द्वारा एंटीऑक्सीडेंट एक्टिविटी एंड फैटी एसिड कांस्टीट्यूएंट्स विषयों पर जानकारी दी गई। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश सिंह चौहान ने संगोष्ठी की सराहना करते हुए बताया कि इस तरह की अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी हमारे संस्थान में समय-समय पर होती रहेगी। संस्थान के अध्यक्ष गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि यह संगोष्ठी छात्रों के लिए बहुत ज्ञानवर्धक साबित हुई एवं इस प्रकार छात्र देश में ही नहीं अपितु विदेशों में भी शोध की तरफ आकर्षित होंगे। अंत में फार्मेसी संस्थान में विभागाध्यक्ष पद पर कार्यरत अमित कुमार सेन ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया, साथ ही जानकारी देते हुए बताया कि इस संगोष्ठी में विभिन्न देशों के प्रोफेसर, शोधकर्ता छात्र एवं वैज्ञानिकों ने प्रतिभा किया जो की काफी ज्ञानवर्धक साबित हुआ। अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में संस्थान के सभी अध्यापक गण एवं स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।