Share This News!
काशीपुर 15 अगस्त 2024: में खाली कॉलोनी लक्ष्मीपुर पट्टी में स्थित रय्यान इंटरनेशनल स्कूल में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। यह बता दे सर्वप्रथम सुबह 8 बजे स्कूल के बच्चों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई जो विभिन्न मार्ग से होते हुए रय्यान इंटरनेशनल स्कूल पहुंची इसके बाद स्कूल प्रांगण में ध्वजा रोहण कार्यक्रम कर राष्ट्रीय गान के बाद मिष्ठान वितरण किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन और उनके बलिदानों पर आधारित नाटक, देश भक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत किए। बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुति पर अभिभावक को और यहां मौजूद लोगों ने जमकर सराहा इस दौरान स्कूल के निदेशक बब्बन खान ने सभी को 78वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “आज हम अपने देश की स्वतंत्रता की वर्षगांठ मना रहे हैं, यह दिन हमारे लिए गर्व और उत्साह का प्रतीक है। हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद रखना चाहिए और देश के लिए कुछ करने के लिए प्रेरित होना चाहिए। स्वतंत्रता की यह वर्षगांठ हमें अपने देश के प्रति जिम्मेदारी की याद दिलाती है और हमें देश के विकास में योगदान करने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिक्षकों और विद्यार्थियों के विशेष योगदान की तारीफ की। कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान वितरण किया गया और सभी ने एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।