November 24, 2024
IMG_20210302_151359.jpg
रिपोर्ट- फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर:2 मार्च 2021

काशीपुर :आम आदमी पार्टी  के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली के नेतृत्व में  सैकड़ों कार्यकर्ता किला बाजार  पर एकत्रित हुए  जहां उन्होंने गैरसैण में आंदोलनकारियों पर  हुई लाठीचार्ज  के विरोध में प्रदेश सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की इस दौरान दीपक बाली ने मीडिया से बात करते हुए  गैरसैण में हुए लाठीचार्ज की घोर निंदा की

उन्होंने प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए गैरसैंण में नंदप्रयाग घाट के आंदोलनकारियों पर किये गये लाठीचार्ज को बर्बर एवं कायरता पूर्ण कार्रवाई बताया है और इस घटना के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री को जिम्मेदार मानते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की श्री बाली ने कहा कि उत्तराखंड की मित्र पुलिस का शत्रुता पूर्ण व्यवहार देख पूरा प्रदेश दंग रह गया है । और प्रदेश की भाजपा सरकार की इस कार्रवाई को बेहद ही शर्मनाक बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की अपने ही प्रदेश के लोगों पर ऐसी हिंसक कार्रवाई ने अंग्रेजी शासन के अत्याचारों की याद ताजा कर दी है।.

दीपक बाली ने कहा कि अपने हक की मांग करने वाले प्रदेश वासियों के साथ अपराधियों जैसा सूलूक करके भाजपा ने अपना तानाशाही रूप दिखा दिया है।. जिस नारी शक्ति के संघर्ष और बलिदान से यह प्रदेश बना है उस मातृशक्ति और बुजुर्गों तक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया । मार्ग चौड़ीकरण करने की मांग कोई ज्यादा बड़ी मांग नहीं थी ।उसके लिए देवभूमि वासियों के साथ ऐसा घोर अत्याचार बेहद निंदनीय है। लोकतंत्र में जनता के साथ ऐसा व्यवहार न तो शोभनीय है और न ही न्याय संगत । दीपक बाली ने इस कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इस बर्बरता के लिए प्रदेश वासियों से माफी मांगनी चाहिए। आप नेता ने कहा कि कि इस लाठीचार्ज में महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया जो कि भाजपा के महिला विरोधी रवैये का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में उत्तराखंड की जनता भाजपा को सबक सिखायेगी। श्री बाली ने उत्तराखंड की जनता का आह्वान किया है कि वह भाजपा के असली रूप को पहचाने और अब उसके बहकावे में आने की बजाएं राजनीतिक परिवर्तन के संघर्ष का संकल्प लेकर आई आम आदमी पार्टी के साथ उठ खड़ी हो।उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इस घटना के विरोध में प्रदेश की सभी विधानसभा  क्षेत्रों में प्रदर्शन कर रही है प्रदेश सरकार के विरुद्ध आप पार्टी का यह प्रदर्शन काशीपुर किला बाजार चौक से शुरू होकर मुख्य बाजार होते हुए मुख्य चौराहे तक जारी रहा इस दौरान संगठन मंत्री महेश शर्मा , जसपाल सिंह टिल्लू सुरेश शर्मा अमन वाली मुकेश चावला आदि सैकड़ों कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page