Share This News!
काशीपुर 5 अगस्त 2024: चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, काशीपुर में आज ’’हिन्दी विभाग’’ के अन्तर्गत ’’ अजीम प्रेम जी फाउण्डेशन रुद्रपुर’’ द्वारा हिन्दी उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचन्द की 130वीं0 जयन्ती मनाई गयी। इस अवसर पर मुंशी प्रेमचन्द के रचना संसार व अमूल्य भावों को पोस्टर के माध्यम से छात्राओं में सम्प्रेषित किया गया। प्रक्षेपक (प्रोजेक्टर) पर मंुशी प्रेमचन्द द्वारा लिखित प्रसिद्व, कहानियों का फिल्मांकन (डाॅक्यूमेण्टरी) दिखाकर छात्राओं को उनके साहित्यिक योगदान से अवगत कराया गया।अजीम प्रेम जी फाउण्डेशन के ब्लाक कार्डिनेटर श्री संजय यादव व श्री मुनेन्द्र ने मुंशी प्रेमचन्द की जीवनी पर प्रकाश डाला व उनके द्वारा हिन्दी साहित्य को दी गयी अमूल्य रचनाओं में अभिव्यक्त विषयों से छात्राओं को परिचित कराया।इस अवसर पर प्राचार्या डाॅ0 कीर्ति पन्त, डाॅ0 दीपिका आत्रेय, डाॅ0 वन्दना सिंह, डाॅ0 मंजू सिंह, डाॅ0 रमा अरोरा, डाॅ0 अंजलि गोस्वामी, डाॅ0 गीता मेहरा, डाॅ0 रंजना, श्रीमती प्राची धौलाखण्डी, डाॅ0 दीपा चनियाल, डाॅ0 ज्योति रावत, डाॅ0 पुष्पा धामा, डाॅ0 मंगला, डाॅ0 मीनाक्षी पन्त, श्रीमती कृति टण्डन श्री विजेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे। सधन्यवाद! भवदीया, (डाॅ0 कीर्ति पन्त) प्राचार्या