November 24, 2024
IMG_COM_20240802_1437_28_1691
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 2 अगस्त 2024: समर स्टडी हॉल विद्यालय प्रांगण में अग्निशमन विभाग द्वारा एक ज्ञानवर्धक कार्यक्रम एवं मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अग्निशमन अधिकारी श्री राजकुमार सिंह द्वारा वि‌द्यार्थियों को फायर से संबंधित जानकारी दी गई तथा किसी भी दुर्घटना से हम किस प्रकार बच सकते हैं इसका प्रत्यक्ष उदाहरण दिया गया और विद्यार्थियों को यह भी बताया गया कि ऑक्सीजन फ्यूल तथा फ़्लैश पॉइंट से आग उत्पन्न होती है और उससे हम किस प्रकार अपना बचाव कर सकते हैं। इस कार्यक्रम के अंतर्गत उन्होंने विद्यार्थियों को यह भी बताया कि किस प्रकार आग लगने पर रेस्क्यू किया जाता हैं और उसके उपरांत प्राथमिक चिकित्सा दी जाती है और फायर टेंडर किस प्रकार आग बुझाने तथा रेस्क्यू में मदद करता है। वि‌द्यालय के सभी वि‌द्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक भाग लिया तथा आग लगने पर हमें किस प्रकार धैर्य पूर्वक कार्य करना चाहिए। साथ ही यह भी जानकारी प्राप्त की कि सिलेंडर में आग लग जाने पर किस प्रकार हम उस आग को नियंत्रित कर सकते हैं तथा एक बड़ी दुर्घटना से बच सकते हैं। अग्निशमन अधिकारियों द्वारा मॉकड्रिल की गयी जिसमे आग लगने की स्थिति में बच्चे किस प्रकार मैदान मे आयेंगें और यदि उनका कोई साथी उस आग में फंस जाता है तो उसका रेसक्यू एवं फर्स्टएड किस प्रकार किया जायेगा ये समझाया ।

यह कार्यक्रम फायर अधिकारी श्री राम कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इसमें उनके सहयोगी चालक संदीप शर्मा, फायरमैन पुष्कर अर्जुन एवं एफ डबलू फायर वूमेन शिखा मलिक, नीतू नमिता व राधिका आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।

इस अवसर पर वि‌द्यालय की अध्यक्षता श्रीमती मुक्ता सिंह, श्रीमती दीपाली सिंह, प्रधानाचार्य अनुज भाटिया उपप्रधानाचार्य मनु अग्रवाल व अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page