Share This News!
देहरादून 31 जुलाई 2024: उत्तराखंड प्रदेश में आजकल श्रमिकों को जागरूक करने के लिए श्रम विभाग द्वारा एक अनूठी पहल चलाई जा रही है उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड देहरादून द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में पूरे प्रदेश में जागरूकता शिविर व कैंपों के माध्यम से श्रमिकों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है।
आपको बताते चलें कि इस कैंप और जागरूकता शिविर के माध्यम से कहां-कहां और कितना श्रमिकों को लाभ दिया जा रहा है। तो बात करते हैं उधमसिंह नगर के विधानसभा क्षेत्रो बाजपुर, गदरपुर, जसपुर, काशीपुर, खटीमा, किच्छा, नानकमत्ता, रुद्रपुर, सितारगंज में लगातार जागरूकता शिविर के माध्यम से श्रमिकों को जागरूक किया जा रहा है इसी क्रम में पूरे उधम सिंह नगर जिले व चंपावत जिले में भी श्रमिकों को प्रतिदिन कैंप लगाकर जागरूकता शिविर लगाकर उनको जागरूक करने का काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा इस अनूठी पहल का सब स्वागत भी कर रहे हैं और श्रमिक लगातार सम्मिलित होकर योजनाओं का लाभ ले रहे हैं।