Share This News!
काशीपुर 27 जुलाई 2024: श्रीराम संस्थान काशीपुर में 18 जुलाई को आयोजित रोजगार मेला सफल रहा। इस मेले में भाग लेने वाले कई छात्र-छात्राओं को भारत की उत्कृष्ट संस्थाओ में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है इस रोजगार मेले के अनुसार श्रीराम कॉलेज काशीपुर ने एक कैंपस ड्राइव का आयोजन कर देश की Paytm, Tech-Mahindra, Airtel, HIKEEDU, ERD, ESAF, Frankfinn, Om Logistics Limited, Chroma Soft आदि 9 ख्याति प्राप्त कंपनियों को आमंत्रित करते हुए काशीपुर तथा आस पास के क्षेत्रों से योग्य उम्मीदवारों को रोजगार का अवसर प्रदान किया जिसके तहत 128 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमे 64 भागीदारों को उपस्थित कंपनियों ने शॉर्टलिस्ट किया है।
संस्थान के अध्यक्ष श्री रवींद्र कुमार ने सभी चयनित प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, तथा उन्हें अपना कार्य पूर्ण समर्पण के साथ करते हुए आगे बढ़ने की सलाह दी। उन्होंने कहा की श्रीराम संस्थान छात्रहित में भविष्य में भी इस तरह के रोजगार मेलों का आयोजन करता रहेगा।
निदेशक प्रो० डॉ० योगराज सिंह ने सभी चयनित प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की आप अपने कार्य के प्रति हमेशा प्रतिबद्ध रहे तो सफलता आपके साथ रहेगी ।
प्रधानाचार्य डॉ० एस० एस० कुशवाहा ने चयनित प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की आपके अंदर निरन्तर कार्यरत होने के साथ में नया कुछ सीखते रहे की प्रवृति होनी चाहिए। इस अवसर पर संस्थान के सभी प्राध्यापको व कर्मचारियों ने चयनित छात्र- छात्रों को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।