Share This News!
काशीपुर 27 जुलाई 2024: विकास कार्यों के अवरुद्ध हो जाने का आरोप लगाकर स्थानीय खण्ड विकास अधिकारी कमल किशोर पांडेको हटाने की मांग को लेकर ब्लॉक प्रमुख द्वारा बीडीसी मेंबरों के साथ शुरू किया गया धरना आज भाजपा नेता दीपक बाली की मध्यस्थता के चलते समाप्त हो गया। जिला विकास अधिकारी से स्थानीय खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) का तबादला अन्यत्र करने की मांग को लेकर गत दिवस ब्लॉक कार्यालय में ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप बीडीसी मेंबरों के साथ धरने पर बैठ गए थे। उन्होंने बीडीओ पर हठधर्मिता का आरोप लगाया और कहा था कि बीडीओ चुने हुए जनप्रतिनिधियों के सुझावों पर ध्यान नहीं देते और जनहित के सुझावों को भी दरकिनार कर देते हैं। ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप का यह भी कहना था कि अगर एक अगस्त तक स्थानीय बीडीओ का तबादला नहीं होता है, तो वह एक अगस्त को अपने साथी बीडीसी मेंबरों के साथ सामूहिक रूप से इस्तीफा दे देंगे।
अगर उससे पहले बीडीओ का तबादला हो जाता है तो वह अपना धरना खत्म कर देंगे। इधर, आज भाजपा नेता दीपक बाली ने ब्लॉक प्रमुख द्वारा दिए जा रहे धरने को अत्यंत गंभीरता से लिया और उन्होंने दोनों ही पक्षों से वार्ता करने के बाद धरना समाप्ति के लिए माहौल बनाया । उनके प्रयास रंग लाए।श्री बाली ब्लॉक कार्यालय पहुंचे जहां वार्ता के उपरांत बी डी ओ कमल किशोर पांडे ने अपनी ओर से समस्याओं के निदान हेतु पत्र ब्लॉक प्रमुख को सोपा और कहा कि विकास के क्षेत्र में यदि कोई दिक्कत आ रही थी वह भविष्य में नहीं आएगी और ब्लॉक प्रमुख द्वारा जो बिंदु उनके समक्ष रखे गए हैं उनका निदान भी आज शाम तक हो जाएगा, साथ ही भविष्य में भी मिलजुलकर विकास कार्यों को आगे बढ़ाने हेतु सहमति बन गई और ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप ने बीडीसी सदस्यों के साथ ही अपना धरना समाप्त कर दिया। उन्होंने कहा कि यह धरना प्रदेश सरकार या पार्टी के विरुद्ध नहीं था बल्कि बी डी ओ की कार्यप्रणाली के विरुद्ध था क्योंकि वह एक जन सेवक हैं और विकास कार्य प्रभावित हो रहे थे जिनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। इस अवसर पर अनेक बीडीसी मेंबर,व संजय कश्यप सहित अनेक लोग मौजूद थे। दीपक बाली ने धरना समाप्त होने पर दोनों ही पक्षों को धन्यवाद दिया और उम्मीद जताई कि भविष्य में दोनों ही पक्ष क्षेत्र के विकास के लिए मिलकर काम करेंगे।