Share This News!
काशीपुर। 1 मार्च 2021
काशीपुर: उपखंड शिक्षा अधिकारी गीतिका जोशी ने रेलवे स्कूल का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने स्कूल में सफाई व्यवस्था कराए जाने को लेकर तथा स्कूल में अनावश्यक सामान को स्कूल से हटाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने विद्यालय में अनेक कार्यों की तारीफ की
बता दें कि मंगलवार को आवास विकास स्थित रेलवे स्कूल मैं भारत सरकार के द्वारा मिड डे मील के प्रचार प्रसार के लिए मिड डे मील की गुणवत्ता की जांच के लिए कुछ फिल्म का निर्माण किया जाना है इसमें 3 ब्लॉक का चयन हुआ है काशीपुर, ओखल कांडा, और कोटाबाग इन तीनों ब्लॉक में फिल्म का निर्माण होना है जिसके लिए टीमें भारत सरकार द्वारा भेजी जा रही हैं
जिसके संबंध में विद्यालय को आवश्यक दिशा निर्देश देने के लिए निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान उन्होंने रसोई घर तथा स्कूल के क्लासरूम तथा बाथरूम आदि स्थानों का जायजा लिया। तथा स्कूल प्रधानाध्यापक एवं अध्यापक को सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने को लेकर तथा अनावश्यक वस्तुओं को स्कूल से हटाने को लेकर दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान को खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि टीम के द्वारा मिड डे मील की गुणवत्ता तथा साफ-सुथरे तरीके से खाना पकाया जा रहा है या नहीं, बच्चों को पर्याप्त केलरीज मिल रही है या नहीं स्कूल में हेड वॉशिंग की व्यवस्था है। या नहीं, कम्युनिटी का स्कूल में कितना योगदान है। विद्यालय प्रबंधन समिति के द्वारा स्कूल में क्या योगदान किया जा रहा है। तथा टीम द्वारा बच्चों से भी शिक्षा से संबंधित चर्चा करेगी।