Share This News!
काशीपुर 26 जुलाई 2024:एक ओर जहां सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए तमाम प्रयास कर रही है तो वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड के काशीपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में बॉक्सिंग को लेकर हालात खराब हैं. देश और प्रदेश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बेहतरीन खिलाड़ी देने वाला काशीपुर का स्पोर्ट्स स्टेडियम इन दोनों बॉक्सिंग को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है यहां बताया जा रहा है कि बॉक्सिंग का अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों की हालत बहुत दयनीय है संसाधनों की कमी और बॉक्सिंग कोच ना होने के कारण खिलाड़ी लगभग 1 वर्ष से स्वयं अभ्यास करने को मजबूर है जिसके कारण उन्हें कई असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।
उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्र से बॉक्सिंग सीखने आए खिलाड़ियों में से तुषार पाल, वैष्णवी, दीपिका,ने बताया कि यहां लगभग 50 की संख्या में खिलाड़ी बॉक्सिंग की ट्रेनिंग ले रहे हैं पिछले लगभग 1 साल से यहां बॉक्सिंग कोच ना होने के कारण उनके खेल पर काफी प्रभाव पड़ रहा है उन्होंने कहा कि बॉक्सिंग की बारीकियां बिना कोच के नहीं सीखी जा सकती जिसके कारण हम आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं,और बॉक्सिंग को लेकर हमारा भविष्य दांव पर लगा हुआ है,ऐसे में बॉक्सिंग खिलाड़ियों ने मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द कोच की नियुक्ति की जाए ताकि हमको नियमित प्रशिक्षण मिले और वह बड़े मुकाबले के लिए तैयार होकर बॉक्सिंग में मेडल ला सके ।