Share This News!
काशीपुर। 1 मार्च 2021
काशीपुर: रामनगर रोड स्थित एक नर्सरी स्कूल प्रबंधन में उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूल मैं छापा मारा
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला रामनगर रोड स्थित एक नर्सरी स्कूल का प्रकाश में आया है। जहां पर शिक्षा विभाग की टीम ने छापामारी कर नर्सरी के बच्चों को क्लास में पढ़ाई कराते पकड़ लिया है। उत्तराखंड में राज्य सरकार ने कक्षा 1 से 5 तक स्कूल खोले जाने की अनुमति नहीं दी गई हो परंतु क्षेत्र में पब्लिक मांटेसरी स्कूल धड़ल्ले से खोले जा रहे हैं। यहां तक की नर्सरी स्कूलों में भी बच्चे सुबह 9:00 बजे से 11:30 बजे तक क्लास ले रहे हैं।जबकि राज्य सरकार के द्वारा कोरोना वायरस के चलते नर्सरी स्कूल तथा कक्षा 1 से 5 तक पढ़ने वाले बच्चों के लिए स्कूल खोलने की सरकार ने कोई अनुमति नहीं दी है। उसके बावजूद भी पब्लिक मांटेसरी के स्वामी तथा नर्सरी स्कूलों के स्वामी छोटे बच्चों की जिंदगी से खुलेआम खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसे में कोरोना भयावहता को देखने के बाद भी यदि हम गंभीर नहीं होते तो हमें सभ्य कहलाने का अधिकार नहीं हो सकता सवाल सभ्य होने या नहीं होने का नहीं अपितु हमारे गंभीर होने का है ऐसे में शिक्षा विभाग के अधिकारी उपरोक्त नर्सरी स्कूल के स्वामी तथा स्टाफ के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कह रहा है। शिक्षा विभागीय अधिकारी उपरोक्त नर्सरी स्कूल के संबंध में जांच रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजने की बात कह रहे है। परंतु जमीनी स्तर पर शिक्षा विभाग उपरोक्त स्कूल प्रशासन के खिलाफ किस तरह की कार्यवाही करता है। यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।