Share This News!
काशीपुर 22 जुलाई 2024:वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री एवं पीसीसी सदस्य अलका पाल ने कहा कि केदारनाथ प्रकरण पर भाजपा अब गलत राजनीति पर उतर आई है। केदारनाथ मंदिर परिसर से शिला ले जाकर प्रदेश के मुख्यमंत्री की उपस्थिति में दिल्ली में स्थापित करना, भाजपा की दोहरी सोच का परिचय है। पीसीसी सदस्य एवं उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अलका पाल ने कहा कि सरकार पौराणिक मान्यताओं को समाप्त करने की साजिश रच रही है। ऐसा प्रतीत होता है कि वर्तमान की भाजपा सरकार चारों धामों की देशभर में शाखा शाखाएं खोलने का काम कर रही हैं।
पीसीसी सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री अलका पाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि बद्री_केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष को यही नहीं मालूम की मंदिर से सोना चोरी हुआ है,अगर उनके अनुसार मंदिर से सोना चोरी नहीं हुआ है,तो उनको जनता के सामने जवाब देना होगा की मंदिर में सोना था या नहीं,आखिर 228 किलो सोने का हुआ क्या ? यह दक्ष प्रश्न आज सनातन धर्म की जनता के सामने खड़ा है। कांग्रेस नेत्री अलका पाल ने कहा कि 24 जुलाई से 5 अगस्त तक हरिद्वार की हरकी पैड़ी से बाबा केदारनाथ मंदिर तक 13 दिन तक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस की पदयात्रा भाजपा सरकार की सनातन विरोधी सोच को जनता के सामने खोलने का काम करेगी।