Share This News!
काशीपुर 21 जुलाई 2024:खोखराताल रोड स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में कार्यरत प्रोफेसर डॉ. कीर्ति सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर मोहम्मद जफर एवं मनीष कुमार सक्सेना के नाम इंडियन डिजाइन पेटेंट दिया गया। संस्थान के निदेशक डॉ कपिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के अध्यापकों द्वारा संयुक्त रूप से काफी समय से इस डिजाइन पेटेंट पर कार्य किया जा रहा था, जिसके फल स्वरुप यह डिजाइन पेटेंट, पेटेंट कार्यालय भारत सरकार द्वारा उपरोक्त अध्यापकों को दिया गया। डॉ कपिल ने यह भी बताया कि हाल ही में संस्थान में विभागाध्यक्ष पद पर कार्यरत अमित कुमार सेन द्वारा एक शोध पत्र भी प्रकाशित हुआ है, जो की कैंसर बीमारी के उपचार पर आधारित है। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश सिंह चौहान एवं चेयरमैन गोपाल सिंह चौहान ने इस सफलता पर सभी अध्यापकों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी साथ ही यह भी बताया कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान कॉलेज आफ फार्मेसी में दिन प्रतिदिन शोध कार्य इसी तरह आगे भी चलते रहेंगे जो कि फार्मेसी शिक्षा एवं छात्रों के लिए काफी लाभप्रद साबित होंगे। इस सफलता पर डी. फार्मा के विभागाध्यक्ष हिमांशु लोहनी, एसो. प्रो. मीना, सीमा, रीना, वैशाली, हिमानी, अंकित एवं समस्त स्टाफ सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।