Share This News!
काशीपुर 16 जुलाई 2024: चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, काशीपुर के सत्र 2024-25 की बी0ए0 एवं बी0काॅम0 प्रथम सेमेस्टर की नव प्रवेशित छात्राओं हेतु दीक्षारम्भ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या ने महाविद्यालय की संस्कृति व कार्य पद्धति से छात्राओं को अवगत कराते हुए 75 प्रतिशत उपस्थिति की अनिवार्यता पर बल देते हुए छात्राओं को नई शिक्षा नीति के सभी विषयों की जानकारी दी। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय के प्रत्येक प्राध्यापक ने अपना परिचय देते हुए अपने दायित्वों से अवगत कराया व छात्राओं से कौशल विकास व नई शिक्षा नीति के उद्देश्य की प्रतिपूर्ति में अधिक से अधिक गतिविधियों में प्रतिभाग कर सहयोग करने की अपील की। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 वन्दना सिंह द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना से अवगत कराते हुए समसामयिक जागरूकता से जुड़े कार्यक्रमों में अधिकाधिक भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया।
महाविद्यालय की क्रीड़ा प्रभारी डाॅ0 रमा अरोरा ने छात्राओं को खेलकूद में अधिकाधिक प्रतिभाग करने की प्रेरणा दी, साथ ही क्रीड़ा क्षेत्र पर प्रकाश डाला।
अन्त में प्राचार्या ने छात्राओं को वर्तमान समय को देखते हुए इण्टरनेट का सदुपयोग करने एवं जागरूक रहने को कहा तथा छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।