Share This News!
काशीपुर 14 जुलाई 2024: उत्तराखंड की दोनों विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर पूरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है तो वही काशीपुर के महाराणा प्रताप चौक पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता एवं नेता झूम उठे और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया।
बता दें, शनिवार को उत्तराखंड के मंगलौर और बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के नतीजे सामने आए। इसमें दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत हुई। इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। जिसको लेकर काशीपुर के महाराणा प्रताप चौक पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हुए जहां उन्होंने ढोल की थाप पर नाचते हुए एक दूसरे को कांग्रेस को उत्तराखंड उपचुनाव में मिली जीत पर बधाई दी तथा एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया।
इस दौरान यहां मौजूद कांग्रेसियों ने मंगलौर और बद्रीनाथ के मतदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि यह लोकतंत्र को बचाने की जीत हुई है।कांग्रेसियों ने कहा कि जाति और धर्म के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा का घमण्ड एक बार फिर चूर हो गया है कांग्रेसियों ने कहा कि विकास के झूठे वादे करने वाले और दल बदलू लोगों को जनता ने सबक सिखाया है यह जीत कांग्रेस के हर कार्यकर्ता के लिए संजीवनी का कार्य करेगी और आगामी नगर निकाय व विधानसभा चुनाव भी कांग्रेस जीतने जा रही है। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा से त्रस्त हो चुकी है और आने वाला समय कांग्रेस का है। उन्होंने कहा कि 2027 में प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनेगी।
इस अवसर पर मुशर्रफ हुसैन अरुण चौहान एडवोकेट उमेश जोशी, हरीश कुमार सिंह एडवोकेट, अलका पाल, विमल गुड़िया, संदीप सहगल जय सिंह गौतम, जितेंद्र सरस्वती, अर्पित मेहरोत्रा, अब्दुल कादिर, मंसूर अली मंसूरी, विकल्प गुड़िया, मंसूर अली मेफेयर राजू छीना, राजेंद्र शर्मा, सोहेल खान, लव दीप सिंह, रईस परवाना , डॉक्टर अशफाक हुसैन विनोद कुमार होंडा सचिन नाडिग एडवोकेट, हनीफ गुड्डू, लता शर्मा, रोशनी बेगम, मोहम्मद आरिफ सैफी, वसीम अकरम, सारिम सैफी, राजेंद्र एडवोकेट, विनोद मेहरोत्रा आदि तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।