Share This News!
रुद्रपुर: 1 मार्च 2021
रुद्रपुर: रुद्रपुर में होने वाली किसानों की महापंचायत मैं पहुंचने से पूर्व काशीपुर में किसान नेता गगन कंबोज के यहां रुके भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि किसानों की महापंचायत कृषि कानूनों को वापिस लेने की रणनीति का ही एक हिस्सा है जिसके तहत वह पूरे देश में राज्यों का दौरा कर किसानों को तीनों कृषि कानूनों से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करेंगे और सरकार से मांग करेंगे कि सरकार इन तीनों कृषि कानूनों को शीघ्र वापस ले और एमएसपी पर सरकार कानून बनाएं उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि गोदाम पहले बन गए और कानून बाद में आया है इसका मतलब सरकार ने सस्ते में फसल लूटने का प्रोग्राम बना लिया है साथ ही उन्होंने किसानों से अपील की कि वह गुस्से में आकर अपनी फसलों को नष्ट न करें
आगे की रणनीति के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि वह रुद्रपुर में किसान महापंचायत में शामिल होने के बाद उनका अगले 2 दिन का दौरा राजस्थान का है वह हर राज्य में जाकर किसानों को जागरूक करने का काम करते रहेंगे