November 24, 2024
IMG_COM_20240704_1620_03_3791
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 04 जुलाई 2024: जसपुर रोड स्थित फार्मेसी शोध एवं शिक्षण संस्थान ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एवं रिसर्च के डिप्लोमा इन फार्मेसी पाठ्यक्रम के छात्रों के द्वारा रूड़की स्थित उत्तराखंड प्रिविधिक शिक्षा परिषद द्वाराआयोजित वार्षिक परीक्षा 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। संस्थान की एकेडमिक सेल के प्रभारी असिस्टेंट प्रोफेसर स्वाति टम्टा ने मीडिया को दी गयी जानकारी में बताया कि संस्थान के डिप्लोमा इन फार्मेसी प्रथम वर्ष के छात्रा महिमा चंद पुत्री श्री मोहन चंद ठाकुर के द्वारा 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर एवं डिप्लोमा इन फार्मेसी द्वितीय वर्ष के छात्रा कुमारी ज़ेबा पुत्री श्री रईस अहमद ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि प्रथम वर्ष के छात्र वंश विशनोई पुत्र विवेक कुमार विशनोई 77 एवं द्वितीय वर्ष के छात्रा हेमलता पुत्री श्री घनश्याम 82 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं प्रथम वर्ष के छात्र आदित्य पुत्र श्री विजय सिंह ने 76 प्रतिशत अंक एवं छात्रा अमनदीप कोर पुत्री श्री इंद्रजीत सिंह 76 प्रतिशत अंक सयुंकत एवं डिप्लोमा इन फार्मेसी द्वितीय वर्ष के छात्रा अनुष्का राजपूत पुत्री श्री विजय पाल सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. संस्थान के चेयरमैन डॉ अनिल कुमार सक्सेना , सचिव डॉ आरुणि सक्सेना सभी मैनेजमेंट बोर्ड मेंबर्स के द्वारा छात्रों की उपलब्धि पर अपनी शुभकामनाए प्रोषित की गई। इस अवसर पर डॉ सक्सेना ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा की सभी छात्र इसी तरह पूर्ण मनोयोग से अध्ययन करे अच्छे अंक अर्जित करे एवं संस्थान के साथ साथ अपने माता पिता एवं क्षेत्र का नाम रोशन करे।संस्थान के निर्देशक डॉ दीपक तेवतिया फार्मेसी अध्यक्ष डॉ. शिशिर नंदी डिप्लोमा इन फार्मेसी विभागअध्यक्ष अरुण कुमार,. सरफ़राज़ अहमद ,मुनीर आलम, शहज़ाद, अतुल कुमार भावना बिष्ट समेत सभी प्राधियापक गणो के द्वारा छात्र-छात्राओं को उनके द्वारा अच्छे अंक अर्जित करने पर सुभकामनाए दी गयी एवं उनके उज़्वल भविष्य की कामना की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page